लखनऊ

UP Police Exam: यूपी पुलिस भर्ती के अभ्यर्थियों को तोहफा, बसों में मिलेगी मुफ्त सुविधा, रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेन!

UP Police Exam: उत्तर प्रदेश में अब तक की सबसे बड़ी पुलिस भर्ती परीक्षा के आयोजन के लिए योगी सरकार ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में 60,244 कांस्टेबल पदों के लिए परीक्षा 23 से 25 अगस्त और 30 से 31 अगस्त के बीच राज्य के 67 जिलों में आयोजित की जाएगी।

less than 1 minute read
Aug 21, 2024
UP Police Exam Date 2024

UP Police Exam: 23 अगस्त से शुरू हो रही उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा को देखते हुए आगरा रेल मंडल विशेष ट्रेनों का संचालन कर सकता है। रेलवे के सूत्रों के मुताबिक, अगर मंजूरी मिलती है तो मथुरा से कानपुर के बीच दो स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड के अनुसार, आगरा में बने परीक्षा केंद्रों पर प्रतिदिन 20 हजार अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद है।

प्रदेश भर के शहरों में 23 से 25 एवं 30, 31 अगस्त को दो पालियों में भर्ती परीक्षा होनी है। परीक्षा के दिन आगरा में करीब 20 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। सूत्रों के मुताबिक, उप्र पुलिस भर्ती बोर्ड ने प्रदेश भर के मंडल रेल प्रबंधकों को पत्र लिखकर परीक्षार्थियों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का अनुरोध किया है। आगरा रेल मंडल के सूत्रों का दावा है कि परीक्षा स्पेशल ट्रेन 22 से 31 अगस्त तक संचालित होंगी। दोनों ट्रेन मथुरा जंक्शन से रात 8 बजे और रात 10 बजे चलेंगी। परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने की अनुमति मिलती है तो आज इसकी घोषणा हो सकती है।

बस कंडक्टर को देनी होगी प्रवेश पत्र की फोटोकॉपी

उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को रोडवेज बसों में मुफ्त सफर की सुविधा देने का निर्णय लिया है। परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी बस कंडक्टर को अपने प्रवेश पत्र की फोटोकॉपी देकर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक बीपी अग्रवाल ने बताया कि सभी बस कंडक्टरों को निर्देश दिया गया है कि वे प्रवेश पत्र की फोटोकॉपी प्राप्त करने के बाद ही अभ्यर्थियों को मुफ्त यात्रा की अनुमति दें।

Updated on:
21 Aug 2024 03:38 pm
Published on:
21 Aug 2024 03:18 pm
Also Read
View All

अगली खबर