मऊ

Weather Update : 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, होगी झमाझम बारिश

जैसे जैसे गर्मी बढ़ रही वैसे वैसे मौसम परिवर्तित हो रहा। पुरवा हवाओं के चलाने से मौसम काफी सुहावना हो गया है। मई में फरवरी का सा एहसास हो रहा है।

less than 1 minute read
Apr 30, 2025

जैसे जैसे गर्मी बढ़ रही वैसे वैसे मौसम परिवर्तित हो रहा। पुरवा हवाओं के चलाने से मौसम काफी सुहावना हो गया है। मई में फरवरी का सा एहसास हो रहा है। मौसम विभाग ने आजमगढ़ मंडल समेत पूरे पूर्वी उत्तर प्रदेश में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और बारिश का अलर्ट जारी किया है। आजमगढ़ मंडल में हल्की बौछारें पड़ सकती हैं।


यूपी के 32 जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी: प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, एसआर नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, एसके नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर में मौसम विभाग ने बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है।

यूपी के 30 जिलों में तूफानी हवाएं चलने का अलर्ट

प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, एसआर नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, एसके नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर में मौसम विभाग ने तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है।

Also Read
View All

अगली खबर