Motorola’s New Smartphone Launch In India: मोटोरोला ने आज अपना नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है।
भारत (India) में स्मार्टफोन मार्केट के लिए यह साल बेह्तरीन रहने वाला है। देश-विदेश की कई कंपनियाँ इस साल भारत में नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करने वाली हैं और जनवरी से ही यह सिलसिला जारी है। देश में स्मार्टफोन के बढ़ते मार्केट और यूज़र्स को देखते हुए कंपनियाँ अपने नए-नए स्मार्टफोन्स भारत में लॉन्च कर रही हैं। आज, मंगलवार, 18 जून को मोटोरोला (Motorola) कंपनी ने अपना नया स्मार्टफोन Motorola Edge 50 Ultra देश में लॉन्च कर दिया है।
कमाल के फीचर्स
Motorola Edge 50 Ultra में मिलने वाले फीचर्स कमाल के होंगे। आइए नज़र डालते हैं इस स्मार्टफोन के फीचर्स पर।
⊛ इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच की P-OLED स्क्रीन है।
⊛ इस स्मार्टफोन में GSM / HSPA / LTE / 5G नेटवर्क टेक्नोलॉजी हैं।
⊛ इस स्मार्टफोन में Qualcomm SM8635 Snapdragon 8s Gen 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है।
⊛ इस स्मार्टफोन में 4,500 mAh की नाॅन-रिमूवेबल बैट्री है।
⊛ इस स्मार्टफोन में 125W वायर्ड फास्ट चार्जिंग, 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग और 10W रिवर्स वायरलेस फास्ट चार्जिंग भी मिलेंगी।
⊛ इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम है।
⊛ इस स्मार्टफोन में मोटो सिक्योर और थिकशील्ड सिक्योरिटी जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।
⊛ इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल, 64 मेगापिक्सल और 50 मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा और 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।
⊛ इस स्मार्टफोन में अंडर डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, कम्पास सेंसर, जाइरो सेंसर, एम्बिएंट लाइट सेंसर और एक्सेलेरोमीटर सेंसर भी मिलेंगे।
⊛ भारत में इस स्मार्टफोन का 12 जीबी रैम+512 जीबी मैमोरी वैरिएंट मिलेगा।
कितनी है कीमत?
Motorola Edge 50 Ultra को 59,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। हालांकि लिमिटेड ऑफर के तहत इस स्मार्टफोन पर 5,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके साथ ही HDFC और ICICI बैंकों के क्रेडिट कार्ड्स इस्तेमाल करने पर 5,000 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिलेगा।
कब से और कहाँ से खरीदा जा सकेगा?
इस स्मार्टफोन को 24 जून से फ्लिपकार्ट (Flipkart), मोटोरोला ऑनलाइन स्टोर और मोटोरोला के रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा।
यह भी पढ़ें- WhatsApp लाया नया फीचर, अब कॉलिंग होगी और बेहतरीन