डीडवाना उपखंड के ग्राम खरवालिया के पास सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। राजकीय विद्यालय मंडूकरा की छात्राओं से भरी एक पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे उसमें सवार 30 से अधिक छात्राएं घायल हो गईं।
नागौर। डीडवाना-कुचामन जिले के डीडवाना उपखंड के ग्राम खरवालिया के पास सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। राजकीय विद्यालय मंडूकरा की छात्राओं से भरी एक पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे उसमें सवार 30 से अधिक छात्राएं घायल हो गईं। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और चीख-पुकार सुनाई देने लगी।
जानकारी के अनुसार, राजकीय विद्यालय मंडूकरा की छात्राएं गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेकर ग्राम भंवाद लौट रही थीं। इसी दौरान खरवालिया के पास पिकअप चालक का संतुलन बिगड़ गया और वाहन सड़क किनारे पलट गया। पिकअप में बड़ी संख्या में छात्राएं सवार थीं, जिससे पलटते ही कई छात्राएं घायल हो गईं।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। घायल छात्राओं को निजी वाहनों और एंबुलेंस की मदद से राजकीय बांगड़ जिला अस्पताल डीडवाना पहुंचाया गया। अस्पताल परिसर में घायल छात्राओं और उनके परिजनों की भीड़ जमा हो गई।