नागौर

सरसंघचालक भागवत के लिए आनन-फानन में बनाई सड़क 25 दिन भी नहीं चल पाई, देखिए तस्वीरें

शहर की सड़कों में कई जगह जानलेवा गड्ढ़े, अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान, शहरवासी बोले - ऐसे ठेकेदारों को करना चाहिए ब्लैक लिस्ट

2 min read
Jun 22, 2025
damage road

नागौर. शहर के डीडवाना बायपास सड़क के 25 दिन पहले किए गए नवीनीकरण में बरती गई अनियमितता पहली बारिश में ही सामने आ गई है। गत माह नागौर दौरे पर आए आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत के लिए राताें-रात बनाई गई सड़क 25 दिन में ही उखड़ने लगी है। कई जगह तो हादसे वाली हालत हो गई है। पीडब्ल्यूडी की ओर से शारदा बाल स्कूल से गुड़ला चौराहा तक सड़क का नवीनीकरण करवाया गया था, लेकिन ठेकेदार ने डामरीकरण में इतना भ्रष्टाचार किया कि सड़क एक महीना भी नहीं चल सकी।

चूंटीसरा चौराहा से गुड़ला चौराहा के बीच बनी सड़क हुई जर्जर

शहरवासियों का कहना है कि शहर के अन्य स्थानों पर कई महीनों से सड़कों पर गड्ढ़े हो रखे हैं, लेकिन अधिकारी सुध नहीं ले रहे हैं। चार दिन पहले हुई बरसात के दौरान मानासर आरओबी के पास पानी भरने से बड़ा गड्ढा हो गया, जिससे कोई हादसा भी हो सकता है, लेकिन यहां डामरीकरण करवाने की बजाए, रोड़ी डालकर इतिश्री कर ली।

25 दिन पहले बनी सड़क यूं बिखर रही है

इसी प्रकार सर्किट हाउससेकलक्ट्रेट तक सड़क जगह-जगह से पिछले एक साल से टूटी हुई है, लेकिन नवीनीकरण तो दूर की बात, अब तक मरम्मत भी नहीं हुई। वहीं जब भागवत आए तो रातों रात सड़कें बना दी, लेकिन उसमें भी ठेकेदार ने भ्रष्टाचार किया, जो पहली बारिश में सामने आ गया। बायपास सड़क जगह जगह से उधड़ चुकी है और कई जगह वाहनों के पहियों से ऊपर-नीचे होने से रात के समय हादसे की आशंका बनी हुई है। इस संबंध में पीडब्ल्यूडी के एसई बस्तीराम डिडेल से बात की तो उन्होंने कहा कि ठेकेदार से सड़क ठीक करवाएंगे। अभी पूरा एक महीना भी नहीं हुआ और यदि सड़क टूट गई है तो ठेकेदार की जिम्मेदारी है।

damage road

टेंकर भरते समय गिरता है पानी, सड़क टूटी

शहर के नया दरवाजा से शारदापुरम की ओर जाने वाले रास्ते पर एक व्यक्ति की ओर से सड़क पर टेंकरखड़े करके भरने के दौरान पानी गिरता रहता है, इसके चलते मौके पर पूरी सड़क टूट चुकी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि एक तो सड़क पर टेंकरखड़े होने से यातायात बाधित होता है और दूसरी ओर जो सड़क खाली छोड़ी जाती है, वहां पानी गिरने से पूरी टूट चुकी है।

Published on:
22 Jun 2025 09:16 am
Also Read
View All

अगली खबर