Naxals Killed BJP Politican: वन मंत्री केदार कश्यप, रूपसाय सलाम सहित भाजपा कार्यकर्ताओ ने 2 मिनट का मौन धारण कर पंचमदास को श्रद्धांजलि दी।
Narayanpur Naxals Terror: जिले में भाजपा नेता और उपसरपंच की हत्या के बाद भाजपा कार्यालय में शोकसभा रखी गई। इस शोकसभा मे वनमंत्री केदार कश्यप शिरकत करते हुए मृतक भाजपा नेता पंचम दास को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने बड़ा बयान जारी कर कहा कि कांग्रेस पार्टी और नक्सली दोनों मिलकर भाजपा नेताओं की हत्या कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार दण्डवन गांव में नक्सलियों ने भाजपा नेता तथा उपसरपंच पंचमदास की हत्या कर दी इससे मृतक पंचमदास का शव को जिला अस्पताल लाने के पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों के सपुर्त किया गया।
इस शव गृहग्राम भेजने के पूर्व भाजपा के स्थानीय कार्यालय में शोकसभा एवं श्रद्धांजलि का आयोजन किया गया था। वन मंत्री केदार कश्यप, रूपसाय सलाम सहित भाजपा कार्यकर्ताओ ने 2 मिनट का मौन धारण कर पंचमदास को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद मीडिया से बातचीत के दौरान वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता बस्तर में विषम परिस्थितियों में रहकर काम करते हैं। हमारी पूरी कोशिश है कि इन अंदरुनी इलाकों में सुविधाएं पहुंचाई जाए।