राष्ट्रीय

प्लेन क्रैश में अजित पवार की मौत: फरवरी-मार्च में फिर होगा हादसा, ज्योतिषी की भविष्यवाणी वायरल

वीडियो में अंकित त्यागी कहते हैं, "आप देख लेना भारत में फरवरी और मार्च के आसपास प्लेन हादसा होगा। मैं भविष्यवाणी कर रहा हूं और ये सच होगा, मेरा काम है बताना अब आप रोक लीजिए।"

2 min read
Jan 28, 2026
अजित पवार विमान दुर्घटना

Ajit Pawar Plane Crash: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की बारामती में प्लेन क्रैश में मौत के बाद सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। ज्योतिषी अंकित त्यागी (@astrologerankittyagiofficial) ने लगभग 25 दिन पहले (जनवरी 2026 की शुरुआत में) भारत में फरवरी-मार्च 2026 के आसपास प्लेन हादसे की भविष्यवाणी की थी।

वीडियो में अंकित त्यागी कहते हैं, "आप देख लेना भारत में फरवरी और मार्च के आसपास प्लेन हादसा होगा। मैं भविष्यवाणी कर रहा हूं और ये सच होगा, मेरा काम है बताना अब आप रोक लीजिए।" यह वीडियो 2 जनवरी के आसपास का माना जा रहा है, जो बुधवार (28 जनवरी 2026) को हुए हादसे से ठीक 25-26 दिन पहले का है।

ये भी पढ़ें

अजित पवार के प्लेन क्रैश के दौरान का वीडियो आया सामने, चंद सेकंड में बना आग का गोला!

हादसे के बाद यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

सोशल मीडिया पर यूजर्स हैरान हैं। अब लोग इसे अजित पवार की दुर्घटना से जोड़कर देख रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, भविष्यवाणी सही साबित हुई। दूसरे ने लिखा, मौत से 25 दिन पहले ही पता लग गया था। एक अन्य में लिखा, भविष्यवक्ताओं को हल्के में न लें। वीडियो को लाखों व्यूज और लाइक्स मिल चुके हैं। कई लोग इसे अद्भुत संयोग या कर्म का खेल बता रहे हैं, जबकि कुछ इसे महज संयोग मान रहे हैं।

ज्योतिषी भविष्यवाणी की सच्चाई?

यह भविष्यवाणी सामान्य रूप से "भारत में प्लेन क्रैश" पर थी, न कि अजित पवार पर विशेष। फिर भी, समय और घटना के मिलने से इसे अजित पवार से जोड़ा जा रहा है। ज्योतिष शास्त्र में ऐसे संयोगों को "ग्रह योग" या "मारकेश" से जोड़ा जाता है, लेकिन वैज्ञानिक दृष्टि से इसे संयोग माना जाता है।
यह घटना राजनीतिक और सामाजिक सदमे के बीच ज्योतिष और भाग्य की चर्चा को नई हवा दे रही है। जांच रिपोर्ट आने पर हादसे के असली कारण स्पष्ट होंगे, लेकिन सोशल मीडिया पर यह वीडियो ट्रेंड कर रहा है।

अजित पवार का विमान क्रैश

बता दें कि 28 जनवरी 2026 को मुंबई से बारामती जा रहे चार्टर्ड Learjet 45 (VT-SSK) में अजित पवार समेत 6 लोग सवार थे। लैंडिंग के दौरान विमान रनवे से उतर गया, क्रैश हुआ और आग लग गई। डीजीसीए ने सभी की मौत की पुष्टि की। हादसा जिला परिषद-पंचायत समिति चुनाव प्रचार के दौरान हुआ। शवों की पहचान घड़ी और कपड़ों से हुई। जांच में खराब मौसम, घना कोहरा या तकनीकी खराबी को संभावित कारण बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें

अजित पवार के निधन से टूट गईं सियासी दुश्मन बनीं बहन सुप्रिया, दे दी पहली प्रतिक्रिया

Updated on:
28 Jan 2026 04:16 pm
Published on:
28 Jan 2026 03:30 pm
Also Read
View All

अगली खबर