AR Rahman Divorce: एआर रहमान की तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसी बीच में उनकी पत्नी ने अपने तलाक को लेकर मीडिया से बात की।
AR Rahman Saira Banu: संगीतकार एआर रहमान (AR Rahman) और उनकी पत्नी सायरा बानो (Saira Banu) के रिश्ते को लेकर एक नया मोड़ सामने आया है। हाल ही में तलाक की अफवाहों के बीच सायरा ने बड़ा बयान दिया है और लोगों से अपील की है कि उन्हें रहमान की 'पूर्व पत्नी' (Ex Wife) न कहा जाए। सायरा ने कहा, 'हम अभी भी पति-पत्नी हैं, तलाक (Divorce) नहीं हुआ है। मैं उनकी तबीयत ठीक होने की दुआ करती हूं। यह बयान रहमान के अस्पताल में भर्ती होने की खबरों के बाद आया है।
एआर रहमान की पत्नी सायरा बानो ने हाल ही में उनके रिश्ते और तलाक की अफवाहों पर खुलकर बात की है। सायरा ने मीडिया और लोगों से अपील की है कि उन्हें एआर रहमान की 'पूर्व पत्नी' (एक्स वाइफ) न कहा जाए, क्योंकि उनका तलाक आधिकारिक रूप से नहीं हुआ है। उन्होंने कहा, "हम अभी भी पति-पत्नी हैं। हम सिर्फ इसलिए अलग हुए हैं, क्योंकि मैं पिछले कुछ सालों से अच्छा महसूस नहीं कर रही थी और मैं उन पर दबाव नहीं डालना चाहती थी।
पिछले साल नवंबर में एआर रहमान के अपनी पत्नी सायरा बानु से अलग होने के फैसले से सबको हैरान का दिया था। रहमान और उनकी पत्नी ने अपने वकीलों के ज़रिए अलग होने की घोषणा की थी। दोनों 29 साल से विवाहित थे और उनके दो बेटियां और एक बेटा हैं।
एआर रहमान की तबीयत हाल ही में बिगड़ने की खबर सामने आई थी, जिसके बाद उन्हें चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रिपोर्ट्स के अनुसार, रहमान को डिहाइड्रेशन और गैस्ट्रिक समस्याओं के कारण अस्पताल में भर्ती किया गया था। उनकी पत्नी सायरा बानो ने इस दौरान उनके जल्द ठीक होने की दुआ की और उनकी सेहत को लेकर चिंता जताई।