राष्ट्रीय

Char Dham Yatra 2024: केदारनाथ और बद्रीनाथ सहित चारों धाम में वीआईपी दर्शन 31 मई तक बंद …जानिए कैसे करें चारों धाम की यात्रा?

Char Dham Yatra 2024: श्रद्धालुओं की उमड़ रही भीड़ को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने 31 मई तक VIP दर्शन बंद कर दिया है। इसके साथ ही हरिद्वार और ऋषिकेश में ऑफलाइन पंजीकरण 19 मई तक बंद कर दिया गया है।

2 min read

Char Dham Yatra 2024: श्रद्धालुओं की उमड़ रही भीड़ को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने 31 मई तक वीआईपी दर्शन बंद कर दिया है। इसके साथ ही हरिद्वार और ऋषिकेश में ऑफलाइन पंजीकरण 19 मई तक बंद रखने का निर्णय लिया। चार धाम यात्रा 10 मई को शुरू हुई थी। छह दिन में ही देश-विदेश के 3,34,732 श्रद्धालु इनके दर्शन के लिए पहुंच चुके हैं। उत्तराखंड सरकार ने यात्रा के लिए 25 अप्रैल से चारधामों के लिए पंजीकरण शुरू किया और गुरुवार तक 27 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के पंजीकरण हो गए।

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने पत्र जारी कर 31 मई तक वीआईपी दर्शन पर रोक लगा दी है। यह भी कहा है कि धामों में सुगम दर्शन के लिए सरकार ने श्रद्धालुओं का पंजीकरण अनिवार्य किया है। अब दर्शन उसी दिन होंगे जिस तिथि का पंजीकरण किया गया है। इससे पहले 30 अप्रैल को राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर 25 मई तक वीआईपी दर्शन की व्यवस्था पर रोके जाने का आदेश दिया था।

स्वास्थ्य परीक्षण करा आए यात्री
उत्तराखंड सरकार ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि यात्रा से पहले अब सभी स्वास्थ्य परीक्षण करा लें। बुजुर्ग और गंभीर बीमारी से पीड़ित श्रद्धालुओं को यात्रा से मना किया है। उत्तराखंड के स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस संबंध में जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा है।

50 मीटर में रील्स बनाने पर प्रतिबंध
उत्तराखंड सरकार ने भीड़ प्रबंधन की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। इसमें 50 मीटर के दायरे में चारों धामों के मंदिर के परिसर में रील्स बनाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके साथ ही सोशल मीडिया लाइव आदि पर भी रोक लगा दी गई है। सरकार ने कहा है कि कुछ यात्रियों द्वारा मंदिर परिसर में वीडियो एवं रील बनायी जाती है और उन्हें देखने के लिए एक स्थान पर भीड़ एकत्रित हो जाती है जिससे श्रद्धालुओं को दर्शन करने में असुविधा होती है ।

ऑफलाइन काउंटर भी आज से किए गए बंद
उत्तराखंड सरकार ने हरिद्वार और ऋषिकेश में श्रद्धालुओं के पंजीकरण के लिए बनाए गए ऑफलाइन काउंटर को 19 मई तक बंद कर दिया है। पर्यटन विभाग ने यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि पूर्व में पंजीकृत श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं उनके सुगम दर्शन को ध्यान में रखते हुए हरिद्वार और ऋषिकेश में खोले गए ऑफलाइन काउंटर को 17 से 19 मई तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है।

Updated on:
17 May 2024 10:59 am
Published on:
17 May 2024 10:58 am
Also Read
View All

अगली खबर