Heavy Rain: मौमस विभाग ने रविवार को झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में तेज हवा चलने की संभावना जताई है।
Rain Alert: भारत के कई हिस्सों में बारिश की खबरें हैं। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ और नमी वाली हवाओं के प्रभाव से दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, और उत्तराखंड जैसे राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश, धूल भरी आंधी, और गरज-चमक के साथ बौछारें देखने को मिली हैं।
मौमस विभाग ने रविवार को झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में तेज हवा चलने की संभावना जताई है। इसके अलावा 6 मई तक विदर्भ, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है।
मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में अगले कुछ दिनों में आंधी-तूफान और बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग की माने तो इस दौरान न्यूनतम तापमान 22 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। इसके अलावा मौसम विभाग ने पूरे दिल्ली-एनसीआर में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब, पूर्व मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हिमाचल, उत्तराखंड और तटीय आंध्र प्रदेश में भी थंडरस्टॉर्म, बिजली गिरने और धूल भरी आंधी चलने की चेतावनी दी गई है।
मौसम विभाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट चेतावनी जारी की है। पोस्ट जारी करते हुए विभाग ने लिखा- पूर्वी राजस्थान से लेकर पश्चिमी मध्य प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, बिहार तक भयंकर बादल-से-ज़मीन बिजली गिरने की गतिविधि के साथ भयंकर तूफान आ रहा है और यह सिस्टम गंगीय पश्चिम बंगाल की ओर बढ़ रहा है। पूरे बेल्ट में ओलावृष्टि की भी संभावना है। आवश्यक सावधानियाँ/कार्रवाई सुझाई गई हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा विदर्भ के गोंदिया, भंडारा, नागपुर, वर्धा जिले के कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि और बिजली गिरने, तेज हवा चलने का भी अनुमान जताया है।