राष्ट्रीय

IMD Alert: तेलंगाना में अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश

IMD Weather Update: भारतीय मौसम विभाग (Indian metrological Department) ने तेलंगाना को लेकर बड़ा अलर्ट (Big Alert) दिया है। मौसम विभाग (Weather Report) ने बताया है कि अगले 24 घंटों में यहां जबरदस्त बारिश (Heavy rain) होने जा रही है।

less than 1 minute read
Telangana, Sep 22 (ANI): People ride on a bike hold an umbrella to protect themselves from rainfall, in Hyderabad on Wednesday. (ANI Photo)

Metrological Department Weather Update: मौसम की मार से कई राज्य परेशान हैं। कहीं गर्मी की तड़प है तो कहीं बारिश का तूफान। तेलंगाना के कई जिलों में अलग-अलग स्थानों पर अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश होने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र ने रविवार को तेलंगाना के आदिलाबाद, कोमारामभीम आसिफाबाद, मंचेरियल, निर्मल, निज़ामाबाद, जगतियाल और राजन्ना सिरसिल्ला जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान जताया है।

मौसम विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में अलग-अलग स्थानों पर बिजली और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाओं के साथ बारिश होने अनुमान है। राज्य में कुछ स्थानों पर अगले सात दिनों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं। तेलंगाना में दक्षिण पश्चिम मानसून कमजोर रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में एक या दो स्थानों पर बारिश हुई।

Also Read
View All

अगली खबर