Kathua Encounter:पाकिस्तानी से आए लश्कर ए तैयबा के आतंकी हमले में जम्मू कश्मीर पुलिस के डीआईजी और एसएसपी बाल बाल बचे हैं। आतंकियों ने दुस्साहस करते हुए उनकी गाड़ी के सामने ही आकर एक दर्जन फायरिंग की है। फिलहाल मुठभेड़ जारी है।
Kathua Encounter:कठुआ मुठभेड़ से बड़ी खबर आ रही है। आतंकियों ने जम्मू कश्मीर पुलिस के डीआईजी और एसएसपी की गाड़ी पर आतंकियों ने हमलाकर दिया है। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने सामने से आकर डीआईजी और एसएसपी की गाड़ियों पर एक दर्जन से अधिक गोलियां चलाई हैं।
गनीमत यह है कि इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं है। इसके साथ ही इस हमले में इस बात का भी खुलास हो गया है कि लश्कर ए तैयबा के आतंकियों ने यह हमला किया है। इस आतंकी संगठन का बेस पाकिस्तान में है। इस हमले में एक पाकिस्तानी आतंकी को 72 हूरों के पास भी भेज दिया गया है। फिलहाल आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी है। यहां दो आतंकियों के छिपे होने की खबर है।