राजकीय रेल थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है। सोशल मीडिया के माध्यम से मृतक युवती की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
Rail Accident : ट्रेन से कटकर युवती की मौत, रेलवे मंडल में मच गया हड़कंप बिहार में सारण जिले के पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा- सीवान रेलखंड पर ट्रेन से कटकर एक युवती की मौत हो गयी।छपरा जंक्शन राजकीय रेल थाना पुलिस सूत्रों ने गुरूवार को यहां बताया कि बुधवार की देर रात छपरा-सीवान रेलखंड के एकमा - चैनवा स्टेशन के मध्य डाउन लाइन पर पोल संख्या 358/24 तथा 358/26 के बीच एक युवती का शव बरामद किया गया है। युवती की ट्रेन से कटकर मौत हुई है।
राजकीय रेलवे पुलिस ने बताया है कि मृतक की पहचान नहीं की जा सकी है। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची राजकीय रेल थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है। सोशल मीडिया के माध्यम से मृतक युवती की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।