नीमच

जिंदा बेटी का अंतिम संस्कार, मृत्युभोज, खबर पढ़कर याद आ जाएगी फिल्म- सनम तेरी कसम

MP News: प्रेम विवाह से नाराज परिजनों ने जिंदा बेटी का पिंड दान कर दिया, तस्वीर पर माला चढ़ाई, धूप-ध्यान कर मृत्यु भोज का आयोजन भी कर दिया। रियल लाइफ ने याद दिला दी रील लाइफ की फिल्म 'सनम तेरी कसम'

2 min read
May 15, 2025
MP News Love Marriage

MP News: मध्य प्रदेश के नीमच में सामने आई इस घटना ने फिल्म सनम तेरी कसम की याद दिला दी। इस फिल्म में पिता अपनी जिंदा बेटी का पिंडदान और मृत्युभोज सिर्फ इसलिए कर देता है कि उसे लगता है उसकी बेटी ने प्रेम विवाह कर लिया। ऐसा ही यहां भी। प्रेम विवाह से नाराज परिजनों ने बेटी को मृत मानते हुए उसका पिंड दान और मृत्युभोज कर डाला। यह पूरा घटनाक्रम नीमच के बघाना थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले पठारी मोहल्ले का है। इसके बाद नाराज परिजनों ने उसे मृत मानते हुए उसका पिंड दान कर मृत्यु भोज कार्यक्रम का आयोजन कर दिया।

यहां पढ़ें पूरा मामला

दरअसल नीमच के बघाना थाना क्षेत्र निवासी अमर सिंह यादव की बेटी कल्पना यादव 25 अप्रेल को घर से लापता हो गई थी। इसके बाद परेशान परिवार ने उसकी काफी तलाश की। जब वह नहीं मिली तो थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। 17-18 दिन में पुलिस उसे तलाशने में कामयाब हो गई। 13 मई को पुलिस उसे खोजकर थाने ले आई। जब पुलिस ने उसके बयान लिए तो उसने बताया कि उसने बघाना के ही रहने वाले युवक से कोर्ट मैरिज कर ली है।

परिजनों को पहचानने से किया इनकार

पुलिस पूछताछ में लड़की ने अपने ही परिवार के सदस्यों और परिजनों को पहचानने से साफ इनकार कर दिया। उसके बाद नाराज परिवार ने बुधवार को रिश्तेदारों और आसपास के रहने वाले लोगों को बुलाकर उसका विधि विधान से मृत्यु कार्यक्रम आयोजित किया। जिंदा बेटी का पिंड दान किया फिर मृत्यु भोज का कार्यक्रम भी किया। इस मृत्युभोज में नाते-रिश्तेदारों समेत गांव के लोग पहुंचे।

भाई ने कहा, जिसे बचपन से पाला उसी ने पहचानने से किया इनकार

लड़की के भाई विक्रम यादव ने बताया कि जिस बेटी को परिवार ने इतने वर्षों तक पाल पोसा उसने एक लड़के के लिए अपने परिवार को पहचानने से इनकार कर दिया है। इसके बाद परिवार ने उसे पूरी तरह से मृत घोषित किया। बेटी की बड़ी तस्वार बनवाकर उस पर माला चढ़ा दी।


Published on:
15 May 2025 02:14 pm
Also Read
View All

अगली खबर