समाचार

मंदिर की दस बीघा भूमि कराई मुक्त

सबलगढ़ कस्बे की काजौना घाटी के पास स्थित राधाकृष्ण मंदिर की 38 बीघा जमीन पर लंबे समय से अतिक्रमणकारी कब्जा जमाए बैठे थे। इस जमीन के 10 बीघा एरिया को शनिवार को पुलिस-प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण से मुक्त कराया।

less than 1 minute read

मुरैना सबलगढ़ कस्बे की काजौना घाटी के पास स्थित राधाकृष्ण मंदिर की 38 बीघा जमीन पर लंबे समय से अतिक्रमणकारी कब्जा जमाए बैठे थे। इस जमीन के 10 बीघा एरिया को शनिवार को पुलिस-प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण से मुक्त कराया।

कुछ महिलाओं ने पौधरोपण का विरोध किया, जिन्हें पुलिस वाहन से थाने भेजा गया। इतना ही नहीं इस जमीन पर तत्काल गड्ढे खुदवाकर 100 पौधे लगवाए गए। इस जमीन पर 300 से अधिक पौधे रोपने का लक्ष्य है।

प्रशासन की कार्रवाई का विरोध

शनिवार सुबह 9 बजे राजस्व प्रशासन अतिक्रमण हटाने के लिए ङ्क्षतदौली हल्के के सर्वे क्रमांक 335, 312, 313 एवं 310 पर स्थित 10 बीघा जमीन पर पहुंची। यहां लंबे समय से मौजूद अतिक्रमण को साफ कराया गया। इस दौरान कुछ महिलाएं प्रशासन की कार्रवाई का विरोध करने लगीं।
महिलाएं नहीं मानीं तो थाने भेजा
एसडीएम वीरेंद्र कटारे, तहसीलदार भारतेंदु यादव, तहसीलदार कैलारस विश्राम ङ्क्षसह बघेल, नायब तहसीलदार रजनी बघेल, थाना प्रभारी दर्शन शुक्ला, आरआई व पटवारी आदि ने महिलाओं को समझाइश दी लेकिन वह नहीं मानीं तो उन्हें पुलिस वाहन से थाने भेज दिया गया।

दस बीघा जमीन पर पेड़ लगाए

एसडीएम वीरेंद्र कटारे का कहना मंदिर की करीब 38 बीघा जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया था। जिसमें से करीब दस वीघा का जमीन को अभी पेड़ लगाने के लिए मुक्त कर लिया गया है।

Published on:
21 Jul 2024 12:51 am
Also Read
View All

अगली खबर