समाचार

भीलवाड़ा में भाजपा प्रत्याशी अग्रवाल को ईवीएम में भी बढ़त

भीलवाड़ा लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी दामादोर अग्रवाल ने प्रथम राउण्ड में सात हजार से अ​धिक मतों के साथ सबसे आगे चल रहे है, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी सीपी जोशी अभी नम्बर दो पर है। मतगणना के दौरान अग्रवाल 7716 वोटो से आगे चल रहे है।

less than 1 minute read
candidate

भीलवाड़ा लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी दामादोर अग्रवाल ने प्रथम राउण्ड में सात हजार से अ​धिक मतों के साथ सबसे आगे चल रहे है, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी सीपी जोशी अभी नम्बर दो पर है। मतगणना के दौरान अग्रवाल 7716 वोटो से आगे चल रहे है। 

सुबह आठ बजे से राजकीय पॉलिटेिक्नक कॉलेज में मतगणना हुई शुरू। सबसे पहले डाक मत पत्रों की गणना विधानसभावार हुई। इसमें डाक मत पत्रों में भाजपा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल को मिली बढ़त। जबकि दूसरे नम्बर पर कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. सीपी जोशी है। सुबह पौने नौ ईवीएम होगी खुलना शुरू। शाहपुरा, आसींद व भीलवाड़ा से मिल सकता पहला रूझान

दिलों की बढ़ी धड़कनें

सभी दस प्रत्याशियों व समर्थकों के दिलों की बढ़ी धड़कनें। दोपहर दो बजे से पहले साफ हो जाएगी तस्वीर। भीलवाड़ा संसदीय क्षेत्र मे कुल 08 विधानसभा क्षेत्र शामिल है। कुल 21,49,357 मतदाता में से 13,05,097 ने डाले वोट थे। 60.37 मतदान प्रतिशत रहा था मतदान, 2221 थे मतदान केंद्र। 

इनमें से चुना जाएगा सांसद

भाजपा से दामोदर अग्रवाल व कांग्रेस के सीपी जोशी के अलावा रामेश्वर बैरवा, पवनकुमार शर्मा, जयकिशन, विजयकुमार सोनी, मोतीलाल सिंघानिया, अनुराग आड़ोत, नारायणलाल जाट व राजेश पाटनी।

19 से 23 राउंड में काउंटिंग

भीलवाड़ा लोकसभा सीट को लेकर आसींद में सर्वाधिक 23 राउंड काउंटिंग के होंगे जबकि हिण्डोली व मांडल में 21-21, शाहपुरा, मांडलगढ़ व सहाड़ा में 20-20, भीलवाड़ा व जहाजपुर में 19-19 राउंड में मतगणना होगी।

यह रहेगा इंतजाम

सात विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक कक्ष में 15-15 टेबल जबकि हिण्डोली की गणना दो कक्षों में होगी। हिण्डोली में 16 टेबल होगी। चार क्षेत्र की मतगणना ग्राउंड फ्लोर पर जबकि शेष की प्रथम मंजिल पर होगी।

Also Read
View All

अगली खबर