समाचार

वर्दी में बाजार से बाइक चोरी में धर लिए गए दो होमगार्ड जवान

दुकानदारों ने होमगार्ड जवानों से बाइक जब्त कर बाजार व थाने में जताया था रोष, पुलिस ने जांच के बाद माना अपराध प्रमाणित, दोनों होमगार्ड को चोरी के आरोप में किया गिरफ्तार

2 min read
Two home guard jawans were caught stealing a bike from the market in uniform

हनुमानगढ़. बाजार से वर्दी में व्यापारी की बाइक चुराने के आरोप में जंक्शन पुलिस ने दो होमगार्ड जवानों को गिरफ्तार किया। दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां उनको जमानत पर रिहा कर दिया गया। इस घटना को लेकर व्यापारियों ने बाजार व जंक्शन थाने में विरोध प्रदर्शन किया था। घटना के बाद देर रात तक व्यापारी थाने में जमे रहे। पुलिस ने जांच के बाद मामला दर्ज करने की बात कही। मगर बाद में एक जनप्रतिनिधि के हस्तक्षेप से रात को मामला दर्ज किया गया था। पुलिस के अनुसार होमगार्ड सत्यप्रकाश स्वामी पुत्र प्रभुदयाल निवासी इंदिरा कॉलोनी, टाउन तथा कालूराम जाट पुत्र सुखनाथ निवासी 13 एचएमएच आबादी टाउन को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों ने मास्टर चाबी कहीं फेंकने की जानकारी पुलिस को दी। इस संबंध में मामला दस मई को दर्ज हुआ था। आरोपियों की गिरफ्तारी से पहले तक मामले में राजीनामे के भरपूर प्रयास भी किए गए। मगर परिवादी व्यापारी व अन्य दुकानदार सहमत नहीं हुए। गौरतलब है कि जंक्शन में सब्जी मंडी इलाका अक्सर बाइक चोरों के निशाने पर रहता है। पिछले दो साल में यहां से कई बाइक चोरी हो चुकी है। अधिकांश घटनाओं में ना तो बाइक मिल सकी और ना ही चोर पकड़े गए।

क्या था मामला

व्यापारी राहुल मदान निवासी वार्ड 48 जंक्शन ने पुलिस को रिपोर्ट दी थी कि 10 मई की शाम अपनी बाइक सब्जी मंडी के पास वाली गली में खड़ी की थी। वहां से होमगार्ड जवान कालूराम तथा सत्यप्रकाश मास्टर चाबी लगाकर बाइक चुरा ले गए। तत्काल पड़ताल शुरू की तो सब्जी मंडी के गेट के पास होमगार्ड जवानों के कब्जे से बाइक मिल गई। उनसे बाइक मांगी तो उन्होंने धौंस दिखाते हुए लौटाने के एवज में दो हजार रुपए की मांग की। इस पर दुकानदारों ने हंगामा कर दिया। जंक्शन पुलिस मौके पर पहुंची तथा दोनों होमगार्ड जवानों को थाने ले गई।

Published on:
31 May 2025 10:56 am
Also Read
View All

अगली खबर