CG Thagi News: रायपुर में दूसरे राज्यों की ट्रकों के फर्जी दस्तावेज बनाकर ठगी करने वाले को पुलिस ने दो साल बाद गिरफ्तार कर लिया।
CG Thagi News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में दूसरे राज्यों की ट्रकों के फर्जी दस्तावेज बनाकर ठगी करने वाले को पुलिस ने दो साल बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने दूसरे राज्यों की ट्रकों को छत्तीसगढ़ के नाम से फर्जी दस्तावेज और नंबर प्लेट लगाकर बेचा था। इस मामले में पहले भी कई लोग पकड़ जा चुके हैं। परिवहन विभाग की भूमिका भी संदेह के दायरे में हैं। पुलिस के मुताबिक, जगदीश प्रसाद सिंघानिया से ट्रक खरीदी-बिक्री करने वाले राजेश यदु से मुलाकात हुई थी।
राजेश ने बिहार के 12 सेकंड हैंड ट्रक को जगदीश को बेचा था। हर ट्रक की कीमत 17 लाख 50 हजार रुपए तय किया गया था। इसमें राजेश के साथी मीठू कुमार, धनेश्वरी चौधरी, मृणाल सिंह व अन्य लोग भी थे। इन ट्रकों के एवज में 2 करोड़ 8 लाख रुपए भुगतान किया था। बिहार का होते हुए भी सभी ट्रकों का छत्तीसगढ़ के नाम से फर्जी रजिस्ट्रेशन कराया गया था।
बिहार के मुज्जफरपुर में ट्रक चोरी के मामले की जांच करते हुए पुलिस रायपुर पहुंची थी, तब इस पूरे फर्जीवाड़ा का खुलासा हुआ था। खमतराई पुलिस ने भी इसमें अपराध दर्ज किया था। राजेश के अलावा कई आरोपी गिरतार हो चुके थे। कुछ दिन पहले खमतराई पुलिस को राजेश के बारे में जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस ने उसे धरदबोचा। उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।