B.Tech Counseling: द्वितीय चरण की काउंसलिंग की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। बीएससी एग्रीकल्चर में भी प्रवेश हो रहे हैं। 2015 सीटों के लिए 1861 सीट अलॉट कर दी गई है।
B.Tech Counseling: इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया जारी है। बुधवार को बीटेक (कृषि अभियांत्रिकी) एवं बीटेक (फूड टेक्नोलॉजी) के लिए द्वितीय चरण की काउंसलिंग की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। बीएससी एग्रीकल्चर में भी प्रवेश हो रहे हैं। 2015 सीटों के लिए 1861 सीट अलॉट कर दी गई है। इसमें 462 ने डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी करा लिया है।
बीएससी एग्रीकल्चर के लिए 3982 कैंडिडेट्स ने आवेदन किया था। बीटेक कृषि अभियांत्रिकी और बीटेक फूड टेक्नोलॉजी पाठ्यक्रमों में रिक्त सीटों के लिए द्वितीय चरण की काउंसलिंग 28 से 30 जुलाई 2025 के बीच आयोजित की जाएगी।
पीईटी-2025, जेईई-मेंस-2025 या 12वीं (गणित) उत्तीर्ण अभ्यर्थी 23 जुलाई के बीच विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। मेरिट सूची 26 जुलाई को वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी।