मतदाता जागरूकता के लिए परिवार संग एक साथ वोट देने जाएं, मिलकर ग्रुप फोटो या सेल्फी लेकर पुरस्कार जीत सकते हैं।
CG Lok Sabha election 2024: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान 7 मई को है। ऐसे में वोटरों को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से एक नई पहल की है। वोटिंग के बाद फोटे लेकर शेयर करने वालों को उपहार देने की घोषणा हुई है। मतदाता जागरूकता के लिए परिवार संग एक साथ वोट देने जाएं, मिलकर ग्रुप फोटो या सेल्फी लेकर पुरस्कार जीत सकते हैं।
ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देशानुशार रायपुर जिले के मतदाता, जो एक साथ सपरिवार मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करेंगे, वे मतदान के बाद, मतदान केंद्र पर बने सेल्फी प्वाइंट या मतदान केंद्र परिसर में सपरिवार अपनी ग्रुप फोटो या सेल्फी लेकर 7970003285, 9754681155, 7489771149 इन मोबाइल नंबरों पर वाट्सऐप करें।
चयनित 51 फैमिली फोटो को 1001 रुपए का पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा सर्वश्रेष्ठ 51 फैमिली फोटो को 1001 रुपए का पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सम्मानित किया जाएगा। एंट्री भेजने वाला मतदाता अपना नाम, उम्र, लिंग, पता, विधानसभा क्षेत्र की जानकारी फोटो के साथ दिनांक 7 मई तक भेजें।
सामाजिक संस्था आंबेडकर अधिकार मंच ने शहर की विभिन्न झुग्गी बस्तियों में जाकर समाज के लोगों को 7 मई को मताधिकार का उपयोग करने का संकल्प दिलाया। मंच के अध्यक्ष अधिवक्ता भगवानू नायक ने कहा कि वोट हमारी सबसे बड़ी ताकत है।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष आशीष तांडी, अधिवक्ता बिमला तांडी, बैकुंठ सोना, संतोष क्षत्रि, जितेंद्र नायक जयलाल नायक, हरिचरण महानंद, रवि कुम्भार आदि मौजूद रहे। अधिवक्ता परसमणि नायक, बिट्टू क्षत्रि, जगन्नाथ सागर, पुरुषोत्तम यादव, प्रेम दीप, खगेश सोना, देवाशीष नायक सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।