CG Admission 2025: रायपुर में ट्रिपल आईटी में स्टेट व एनटीपीसी कोटे की सीटों में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है। प्रवेश काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी 3 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।
CG Admission 2025: छत्तीसगढ़ के रायपुर में ट्रिपल आईटी में स्टेट व एनटीपीसी कोटे की सीटों में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है। प्रवेश काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी 3 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। ट्रिपलआईटी में छत्तीसगढ कोटे के तहत 50 प्रतिशत और एनटीपीसी कोटे के तहत 15 फीसदी सीटों में प्रवेश दिए जाते है।
ट्रिपलआईटी के कप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, डाटा साइंस एंड आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कयूनिकेशन इंजीनियरिंग में कुल 180 सीटें है। काउंसलिंग में पहली अलॉटमेंट लिस्ट 8 जुलाई को जारी की जाएगी।
जिसमें फीस पेमेंट और डॉक्यूमेंट सबमिशन 14 जुलाई तक कर सकेंगे। उसके बाद सेकंड अलॉटमेंट लिस्ट 16 जुलाई को जारी होगी। इसमें 22 जुलाई तक फीस और डॉक्यूमेंट जमा कर सकेंगे। वहीं तीसरी लिस्ट 24 जुलाई को जारी होगी, जिसमें 6 अगस्त तक प्रोसेस कर सकेंगे।