CHHATTISGARH ASSEMBLY GHERAO: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस कुछ ही देर में विधानसभा का घेराव करेगी। विधानसभा घेराव को लेकर कांग्रेस ने अपनी सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
Congress Protest: प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ कांग्रेस 24 जुलाई को विधानसभा का घेराव करने जा रही है। विधानसभा और लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस का यह प्रदर्शन कई मायनों में काफी अहम माना जा रहा है। यही वजह है कि कांग्रेस ने ब्लॉक, बूथ और वार्ड स्तर पर भी भीड़ जुटाने का लक्ष्य दिया है। इस प्रदर्शन के जरिए कांग्रेस एकजुटता दिखाते हुए अपनी ताकत भी दिखाएगी। इस प्रदर्शन में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट भी शामिल होंगे। पायलट के प्रभारी बनाने के बाद यह कांग्रेस का सबसे बड़ा प्रदर्शन माना जा रहा है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने मंगलवार को पत्रकारवार्ता को संबोधित किया। इस दौरान कांग्रेस ने प्रदेश में अब तक हुई बड़ी घटनाओं को लेकर एक अपराधगढ़ नाम से अखबार भी जारी किया। इस दौरान बैज ने कहा, भाजपा की विष्णुदेव सरकार 7 माह में विफल साबित हो गई। राज्य में भ्रष्टाचार और कुशासन का दौर हावी है।
विष्णुदेव सरकार की विफलताओं की पूरी श्रृंखला है। साय सरकार के 7 माह में विष्णु का सुशासन तो दूर विष्णु की सरकार कही नहीं दिख रही। कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई। एसपी-कलेक्टर कार्यालय जला दिया गया। हत्याओं का नया रेकॉर्ड बन गया। प्रदेश में मॉब लिंचिंग शुरू हो गई। आरंग में दो लोगों की पीट-पीट कर हत्या हो गई। राजधानी में गोलीबारी हो रही है। महिलाओं के प्रति अपराधों में बढ़ोतरी हो गई है।
कांग्रेस के विधानसभा घेराव के चलते पंडरी से लगे चार प्रमुख मार्ग पूरी तरह बंद रहेंगे। इस कारण इन मार्गों पर आवागमन बंद रहेगा। इसके वैकल्पिक मार्गों पर लोग आवागमन कर सकते हैं। बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ता पंडरी के मंडी गेट पर सभा का आयोजन करेंगे। इसके बाद विधानसभा घेरने रवाना होंगे। इसके चलते पंडरी की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग को सुबह 10 बजे से पूर्णत: बंद कर दिया जाएगा। घेराव खत्म होने के बाद ही इसे खोला जाएगा। पुलिस ने बेरीकेड्स लगाकर इसे बंद कर दिया है।
पंडरी पुराना बस स्टैंड को प्रदर्शनकारियों के लिए पार्किंग स्थल बनाया गया है। प्रदर्शन में शामिल होने के लिए दूसरे जिलों से आने वाले कार्यकर्ताओं के वाहनों को पुराने बस स्टैंड में खड़ी किया जाएगा। इसमें बिलासपुर की ओर से आने वाले भनपुरी तिराहा से फाफाडीह चौक होकर मरहीमाता चौक से पुराना बस स्टैंड पार्किंग स्थल पहुंचेंगे। दुर्ग-राजनांदगांव की ओर से आने वाले टाटीबंध चौक से जीई रोड से कलेक्ट्रेट चौक-मल्टीलेवल पार्किंग होते खालसा स्कूल से पुराना बस स्टैण्ड पार्किंग स्थल पहुंचेगे।
जगदलपुर-धमतरी-गरियाबंद की ओर से आने वाले बोरियाकला से एक्सप्रेस-वे मार्ग होकर पंडरी एक्सप्रेस वे के नीचे से पार्किंग स्थल पहुंचेंगे। महासमुंद की ओर से आने वाले तेलीबांधा थाना के सामने से मरीन ड्राइव-आनंद नगर चौक से केनाल रोड होते हुए पार्किंग स्थल पहुंचेंगे। बलौदाबाजार की ओर से आने वाले सेमरिया डीपीएस स्कूल के सामने नहर मार्ग से नरदहा, बाराडेरा होकर पिरदा चौक रिंग रोड नबर-3, राजू ढाबा से राष्ट्रीय राजमार्ग 53 होकर तेलीबांधा थाना के सामने से मरीन ड्राइव आनंद नगर चौक से केनाल रोड होते पुराना बस स्टैंड पार्किंग स्थल पहुंचेंगे।