CG Election 2025: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपने मेयर उम्मीदवारों की लिस्ट का ऐलान कर दिया है।
CG Election 2025: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बिगुल बज गया है। जहां एक तरफ भाजपा और कांग्रेस उम्मीदवारों की तलाश में माथा पच्ची कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी चुनावी मैदान में उतारने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। बता दें कि आम पार्टी अलग अलग निकायों के लिए महापौर, नगर पालिका अध्यक्ष और कई पार्षदों के नामों की घोषणा कर दी हैै।
CG Election 2025: बता दें कि निकाय के चुनावी रण में अब आम आदमी पार्टी की भी एंट्री हो गई हैं। आप ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दिया है। इस सूची में रायपुर नगर निगम के 8 वार्डों के लिए पार्षद प्रत्याशियों का नाम जारी किया है। इस सूची में वीर सावरकर नगर वार्ड से सरदार पलविंदर सिंह पन्नू, तात्यापारा वार्ड से लक्ष्मी शर्मा, भक्त माता कर्मा वार्ड से अनीता गुरुदत्त कुर्रे और रविशंकर शुक्ला वार्ड से इमरान खान को चुनावी मैदान में उतारा है।