रायपुर

CG Election: नगरीय चुनाव के लिए आज निकलेगी लॉटरी, 70 वार्डों में 9 एससी, 3 एसटी और 23 ओबीसी के होंगे पार्षद

CG Election: रायपुर में नए परिसीमन के बाद जिला प्रशासन ने नगर निगम वार्डों की सीटें आरक्षित कर दी हैं। जिला प्रशासन के अधिकारी आज (19 दिसंबर) शहीद स्मारक भवन में सुबह 11 बजे वाडों के सीट आरक्षण की प्रक्रिया शुरू करेंगे।

less than 1 minute read
Dec 19, 2024

CG Election: नगर निगम के वार्डों का परिसीमन के बाद गुरुवार को सुबह 11 बजे से शहीद स्मारक भवन में आरक्षण की लॉटरी निकलेगी। इससे पहले ही कलेक्ट्रेट द्वारा तैयार की गई प्रक्रिया वायरल हो गई। नगर निगम के वार्डों में से 9 वार्ड अनुसूचित जाति (एससी) और 3 वार्ड अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित हैं। जबकि ओबीसी के 23 वार्डों में से 9 महिलाएं और सामान्य वर्ग के 35 वार्ड में से 11 अनारक्षित महिला के लिए आरक्षित होंगे।

CG Election: जनसंख्या के आधार पर आरक्षण की प्रक्रिया

आरक्षण कोटे में महिलाओं को भी प्राथमिकता मिलेगी, परंतु जो वार्ड अभी महिला हैं, उनमें से अधिकांश पुरुष वार्ड हो रहे हैं। यह लॉटरी से हो जाएगा। क्योंकि 8 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित करने की प्रक्रिया की गई। (Chhattisgarh News) सभी वार्डों के आरक्षण प्रक्रिया के लिए कलेक्टर को अधिकृत किया गया है।

अधिकारियों के अनुसार 2011 की जनसंख्या के आधार पर आरक्षण की प्रक्रिया की जा रही है। इस बार होने वाले रायपुर निगम चुनाव में 11.18 लाख मतदाता शहर सरकार चुनेंगे। पिछले चुनाव में 8.96 लाख मतदाता थे। पांच साल में 2.22 लाख बढ़े हैं।

कलेक्ट्रेट की आरक्षण प्रक्रिया वायरल

CG Election: जिला प्रशासन द्वारा तैयार की गई। रायपुर निगम के सभी 70 वार्डों के लिए अपनाई जाने वाली आरक्षण प्रक्रिया की रिपोर्ट बुधवार को ही वायरल हो गई। हालांकि उसमें कलेक्टर का हस्ताक्षर नहीं है।

Published on:
19 Dec 2024 10:49 am
Also Read
View All

अगली खबर