CG light metro: मॉस्को में आयोजित इंटरनेशल ट्रांसपोर्ट मीट में रायपुर नगर निगम और रूस के बीच लाइट मेट्रो पर सहमति बनी है। जिसे लेकर अब महापौर विवादों में घिर गए है..
Raipur To Durg light metro: महापौर एजाज ढेबर के मॉस्को में लाइट मेट्रो ट्रेन का एमओयू करने के बाद राजनीतिक गलियारों में जब एमओयू पर सवाल उठने लगे तो ढेबर को पत्रकार वार्ता में सफाई देना पड़ा। सवाल उठ रहे हैं कि राज्य व केंद्र सरकार की जानकारी के बिना आखिर वे कैसे एमओयू कर सकते हैं?
CG Light metro: ढेबर ने बताया कि मॉस्को में उन्होंने अपने अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत ज्वाइंट स्टेटमेंट पर हस्ताक्षर किए। इससे लाइट मेट्रो ट्रेन के लिए सर्वे, पब्लिक ट्रांसपोर्ट का डेटा, परिवहन की स्थितियां जैसे बिंदु शामिल हैं। इस मामले को उन्होंने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी से साझा किया है।