रायपुर

CG News: बाघ संरक्षण के लिए 22 नवंबर से 1300 किमी की बाइक रैली, बॉलीवुड अभिनेता भी रहेंगें शामिल

CG News: रायपुर शहर में वन्यजीव संरक्षण और बाघों के प्राकृतिक आवास को संरक्षित करने के उद्देश्य से 22 नवंबर से 1300 किलोमीटर की बाघ बचाओ बाइक रैली का आयोजन किया जा रहा है।

less than 1 minute read
Nov 19, 2024

CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर में वन्यजीव संरक्षण और बाघों के प्राकृतिक आवास को संरक्षित करने के उद्देश्य से 22 नवंबर से 1300 किलोमीटर की बाघ बचाओ बाइक रैली का आयोजन किया जा रहा है। यह तीन दिवसीय यात्रा छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल, वन विभाग और 36 राइडिंग क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हो रही है। बाइक रैली रायपुर के नंदनवन जंगल सफारी से शुरू होगी, जिसमें 40 बाइक राइडर्स हिस्सा लेंगे।

CG News: 1300 किमी की बाइक रैली

CG News: यह रैली पहले दिन कवर्धा होते हुए अचानकमार टाइगर रिजर्व पहुंचेगी। दूसरे दिन राइडर्स गुरु घासीदास-तमोर पिंगला टाइगर रिजर्व के माध्यम से मैनपाट जाएंगे। अंतिम दिन यह गोमर्डा वन्यजीव अभयारण्य होते हुए बारनवापारा में समाप्त होगी। रैली के दौरान राइडर्स 1300 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे और छत्तीसगढ़ की जैव विविधता को करीब से जानने का अवसर मिलेगा।

CG News: बॉलीवुड अभिनेता भी आएंगे

इस रैली में बॉलीवुड अभिनेता अनिल चरणजीत भी शामिल होंगे, जिन्होंने सूर्यवंशी और सिंह इज़ ब्लिंग जैसी फिल्मों में काम किया है। अनिल ने कहा, बाघ संरक्षण पर्यावरण और पारिस्थितिकी तंत्र के संतुलन के लिए बेहद जरूरी है। इस अभियान से जुड़कर मुझे गर्व महसूस हो रहा है।

Updated on:
19 Nov 2024 10:53 am
Published on:
19 Nov 2024 10:52 am
Also Read
View All
CG Dhan Kharidi: धान खरीदी की अंतिम तिथि समाप्त, छत्तीसगढ़ के 2.41 लाख किसान नहीं बेच सके धान

Indian Railway: रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, 1 से 15 फरवरी तक दो राजिम कुंभ मेला मेमू स्पेशल ट्रेन

CG News: महाराष्ट्र की प्रथम महिला उपमुख्यमंत्री बनी सुनेत्रा अजित पवार, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दी शुभकामनाएँ

CG News: छत्तीसगढ़ के एग्रोक्लाइमेट के अनुरूप बनाएंगे विशेष नीति, केन्द्रीय कृषि मंत्री ने की विभागीय काम-काज की समीक्षा

नारायणपुर-कोंडागांव निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग का मुख्यमंत्री साय ने किया निरीक्षण, एनएच-130डी कोंडागांव से नारायणपुर, कुतुल होते हुए महाराष्ट्र सीमा तक जोड़ेगा

अगली खबर