रायपुर

CG Theft News: बंदूक की नोंक पर सराफा व्यापारी से लूट, नगदी समेत सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हुए लुटेरे…

CG Theft News: सिमगा थाना क्षेत्र अंतर्गत लिमतरा चौकी क्षेत्र के लिमतरा-भाटापारा रोड में ग्राम देवरीडीह तिराहा के पास एक सराफा व्यापारी के साथ लुटेरों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। बंदूक की नोक पर लुटेरों ने सराफा व्यापारी के पास रखे सोने-चांदी के गहने और नगदी लूटकर फरार हो गए।

2 min read
Sep 07, 2024

CG Theft News: भाटापारा से 8 से 10 किलोमीटर की दूर लिमतरा-भाटापारा मार्ग पर स्थित ग्राम मर्राकोना, देवरीडीह तिहारा के पास गुरुवार की रात अज्ञात लुटेरों ने बंदूक की नोक पर एक सराफा व्यापारी से सोने-चांदी के जेवरात और नगदी लूटकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही सिमगा, लिमतरा और भाटापारा पुलिस की संयुक्त टीम अज्ञात आरोपियों की पता तलाशसाजी में जुट गई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों को विरुद्ध धारा 309 (4) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

CG Theft News: लूट की घटनाओं में लगातार हो रही वृद्धि

उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी इस मार्ग पर अनेक घटनाएं हो चुकी है, किंतु पुलिस ने आज तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। (CG Theft News) वैसे तो भाटापारा क्षेत्र एक शांत क्षेत्र के रूप में जाना जाता रहा है, किंतु यह क्षेत्र भी अब धीरे-धीरे अशांत होने लगा है।

लूट की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। उक्त घटना के बाद से पुलिस विभाग के प्रति काफी नाराजगी देखी जा रही है। क्योंकि इस मार्ग में पहले भी लूट की वारदातें हो चुकी है व अपराधी पुलिस पकड़ से बाहर है। वहीं ऐसी घटनाओं से व्यापारी अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। (CG Theft News) वहीं कानून व्यवस्था की पोल खुल गई है जो हमेशा पेट्रोलिंग करने की बात करते हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार न्यू आदर्श कॉलोनी, भाटापारा निवासी नुतेश पिता खेमलाल सोनी (39) की नांदघाट में आयुष ज्वेलर्स नाम से सराफा दुकान है। शाम को दुकान बंद कर वह अपनी स्कूटी सीजी-22/ एस/9940 से वापस भाटापारा आ रहा था। तभी शाम 7.15 बजे के लगभग दो मोटरसाइकिल में हेलमेट पहने 4 लोगों ने व्यापारी को आवाज लगाकर रोका, फिर उन्हीं में से दो व्यक्ति पास आए और अपने हाथ में रखे गन से फायर किए।

आज तक पुलिस के हाथ नहीं लगे आरोपी

CG Theft News: इसके बाद चारों व्यक्तियों द्वारा प्रार्थी के पास रखा एक थैले में रखे 20 ग्राम सोने की फुल्ली, 4 किलोग्राम चांदी और आभूषण, नगदी रकम 60.000 सहित कुल 3.25.000 रुपए का सामान लूट कर फरार हो गए। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सिमगा में अपराध क्र. 340/2024 धारा 309 (4) बीएनएस पंजीबद्ध किया गया है। जिसके बाद पुलिस कर अज्ञात आरोपियों के संबंध में पता तलाश कर रही है।

बता दे कि इस मार्ग में पहले भी ग्राम रोहरा में सराफा व्यापारी से लूट हुई थी, जिसमें आज तक बलौदाबाजार भाटापारा पुलिस आरोपियों को नहीं पकड़ पाई है। (CG Theft News) देखना अब यह है कि इस घटना पर पुलिस कितनी जल्दी आरोपियों को पकड़ पाती है। वहीं सिमगा थाना प्रभारी योगिता बाली खापर्डे का कहना है ​कि पुलिस सभी पहलुओं पर गंभीरता पूर्वक जांच कर रही है। लूटेरे बहुत जल्द पकड़े जाएंगे।

Updated on:
07 Sept 2024 12:33 pm
Published on:
07 Sept 2024 12:31 pm
Also Read
View All

अगली खबर