CG Vyapam: 5वीं, 8वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। व्यापम ने खाली पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी करते हुए आवेदन मंगाए हैं।
CG Vyapam: छत्तीसगढ़ व्यापम में 5वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर है। दरअसल छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर की ओर से मुद्रण और लेखन सामग्री विभाग में खाली पदों भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन शुुरू हो गए हैं। परीक्षा के जरिए विभाग में डार्करूम असिस्टेंट, पेस्टिंग बॉय, आग्जीलरी, इंकमैन/इंकर, जूनियर बाइंडर, हमाल, सफाई कर्मचारी, चौकीदार, भृत्य और हेल्पर के कुल 19 पदों में भर्ती की जाएगी।
अभ्यर्थी 25 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। त्रुटि सुधार 26 से 28 जुलाई तक कर सकते हैं। प्रवेश पत्र 25 अगस्त को जारी किया जाएगा। परीक्षा 31 अगस्त रविवार को आयोजित होगी। परीक्षा रायपुर के साथ ही बिलासपुर और दुर्ग में आयोजित होगी। अभ्यर्थी अधिक जानकारी व्यापमं की वेबसाइट पर ले सकते हैं।
रिक्त पद डार्करूम असिस्टेंट के लिए पांचवी पास और प्रोसेस कक्ष में 2 साल का अनुभव होना चाहिए। वहीं पेस्टिंग बॉय के लिए पांचवी पास व बाइडिंग एवं पेस्टिंग का अनुभव, आग्जीलरी के लिए पांचवी पास और मुद्रण कार्यप्रणाली का अनुभव, इंकमैन/इंकर के लिए पांचवी पास व मुद्रण का अनुभव, जूनियर बाइंडर के लिए पांचवी पास व मुद्रण का अनुभव होना चाहिए।