CGPSC Exam: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) की ओर से राज्य सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 2024 का आयोजन 09 फरवरी, 2025 को किया जाएगा।
CGPSC Exam: छत्तीसगढ़ राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2024 की लिखित परीक्षा 9 फरवरी को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित की जाएगी। इसके लिए परीक्षा तिथि के 10 दिन पहले आयोग की ओर से प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा। अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। किसी भी अभ्यर्थी को अलग से व्यक्तिगत प्रवेश पत्र आयोग के माध्यम से नहीं भेजा जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रदेशभर के 33 जिला मुख्यालयों में प्ररीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षा 9 फरवरी को 33 जिलों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पालियों में होगी। इसके तहत, पहली शिफ्ट सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक आयोजित की जाएगी। वहीं, दूसरी पाली दोपहर 3.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक होगी।
छत्तीसगढ़ राज्य सेवा प्रीलिम्स परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाना होगा। अब, होमपेज पर एसएसई एडमिट कार्ड 2024 लिंक पर क्लिक करें। यहां, अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें। एडमिट कार्ड जांचें और डाउनलोड करें। अब भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रख लें।
यह परीक्षा राज्य के प्रमुख शहरों जैसे बिलासपुर, बैकुंठपुर, रायपुर, रायगढ़, कोरबा, बीजापुर, सुकमा और बेलतारा में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचें और सभी दिशानिर्देशों का पालन करें।