रायपुर

CGPSC Exam Date: राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 26 जून से, 246 पदों पर होगी भर्ती, इन जिलों में बनाए गए सेंटर

CGPSC Exam Date: सरकारी अफसर बनने का सपना दे रहे युवाओं के लिए अब परीक्षा की घड़ी आ गई है। 26 जून से राज्य सेवा मुख्य परीक्षा आयोजित होगी…

less than 1 minute read
Jun 17, 2025
CGPSC-24 में पेपर 5 और 7 बने संकट! मुश्किल पेपर्स में कम अंक से बिगड़ा रिजल्ट, OBC अभ्यर्थियों को मिला मौका...(photo-patrika)

CGPSC Exam Date: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-24 का प्रवेश जारी कर दिया है। सीजीपीएससी लिखित परीक्षा 26, 27, 28 और 29 जून को आयोजित की जाएगी। परीक्षा रायपुर के साथ सरगुजा, बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर में आयोजित होगी।

इन विषयों पर दो पाली में होगा एग्जाम

26 जून को भाषा व निबंध, 27 जून को जनरल स्टडीस- 1 व 2, 28 जून को जनरल स्टडीस 3 व 4 और 29 जून को जनरल स्टडीस- 5 का पेपर होगा। पेपर दो पालियों में होगा। पहली पाली सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक चलेगी। परीक्षा के माध्यम से 246 पदों पर भर्ती की जाएगी।

परीक्षा के जरिए इन पदों पर होगी भर्ती

परीक्षा के जरिए राज्य प्रशासनिक सेवा के 7, राज्य पुलिस सेवा के 21, छत्तीसगढ राज्य वित्त सेेवा आयोग के 7, जिला आबकारी अधिकारी के 2, सहायक संचालक वित्त विभाग के 3, सहायक संचालक पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 1, सहायक संचालक/जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के 2 पद शामिल है।

इसके अलावा सहायक संचालक समाज कल्याण विभाग के 7, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत के 3, बाल विकास परियोजना अधिकारी के 6, छत्तीसगढ अधीनस्थ लेखा सेवा अधिकारी के 32, नायक तहसीलदार के 10, राज्य कर निरीक्षक के 37, आबकारी उप निरीक्षक के 90, उप पंजीयक के 6, सहकारी निरीक्षक/सहकारिता विस्तार अधिकारी के 5 और सहायक जेल अधीक्षक के 7 पदों पर भर्ती होगी।

Updated on:
17 Jun 2025 12:33 pm
Published on:
17 Jun 2025 12:32 pm
Also Read
View All

अगली खबर