रायपुर

Chhattisgarh Accident: 19 मृतकों के परिजनों को 20-20 लाख देने की मांग, कांग्रेस ने कहा- वे आदिवासी वर्ग से हैं..

Chhattisgarh accident: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने पंडरिया सड़क हादसे (Kawardha Road accident) के मृतकों के परिजनों को 20 लाख और घायलों को 5 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की है

2 min read
May 22, 2024

Chhattisgarh Accident: छत्तीसगढ़ के कवर्धा में भीषण सड़क हादसे में जान गंवाने वालों को मुआवजे की राशि में बढ़ोतरी की मांग कांग्रेस ने की है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने पंडरिया सड़क हादसे के मृतकों के परिजनों को 20 लाख और घायलों को 5 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की है। उन्होंने कहा, सभी प्रभावित लोग तेंदूपत्ता तोड़ने गए थे। वे आदिवासी वर्ग से हैं।

Chhattisgarh Accident: इन सभी को मुआवजे के साथ शहीद महेन्द्र कर्मा तेंदूपत्ता संग्राहक श्रमिक बीमा योजना के तहत भी लाभ दिया जाना चाहिए। बैज ने कहा कि मृतकों के अंतिम संस्कार में भाजपा सरकार ने संवेदनहीनता की सारी सीमाओं को तोड़ दिया है। 11 मृतकों को एक ही चिता में जलाया गया। सरकार ने उनके लिए व्यवस्था करने में कोताही बरती है।

Kawardha accident News: यही नहीं, गृहमंत्री इस मामले में बेहद ही आपत्तिजनक बयान देते हैं कि सभी एक ही गोत्र के थे, इसलिए उनको एक ही चिता में जलाया गया। जबकि आदिवासी समाज में ऐसी कोई प्रथा नहीं है। यह भाजपा सरकार की असंवेदनशीलता है। सरकार को अपने इस कृत्य के लिए आदिवासी समाज से माफी मांगना चाहिए।

Chhattisgarh Accident: दुर्घटना में इनकी मौत

CG Road accident News: सड़क दुर्घटना में ग्राम सेमहारा की मिला बाई पति बजारी गोड़(48), टीकू बाई पति बुलाब सिंह गोंड़(40), सिरदारी पिता सिलाब गोंड़(45), धनईया बाई पति सिरदारी गोड़ (48), जनीमा बाई पति जनऊ गोंड़ (35), मुंगिया बाई पति बजरु मरावी(60), झंगलो बाई पति धनिराम गोंड़(62), सियाबाई पति तिरीत गोंड़(50),, पटोरीन बाई पति दयाराम गोंड़ (35), शांतिबाई पति शिवनाथ गोंड़(35) किरण पिता शिवनाथ गोंड़ (15) प्यारी बाई पति फूलचंद गोंड (40),सोमनबाई पिता फूलचंद गोंड (16), बिसमत बाई पति रम्हौ मरावी (45), लीलाबाई पति मानसिंह (35), भारती पिता मानसिंह(15), परसदिया बाई पति रामचंद्र पंद्राम(30), और सुमती बाई पति मदन सिंह(45) की मौत हो गई।

Published on:
22 May 2024 12:31 pm
Also Read
View All

अगली खबर