Chhattisgarh Cricket Premier League 2024: सीसीपीएल के उद्घाटन अवसर प्रदेशभर के उदीयमान नन्हे क्रिकेटर भी पहुंचे थे। सभी जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों ने जिलों के उभरते क्रिकेटरों को स्टेडियम में मैच दिखाने पहुंचे थे।
Chhattisgarh Cricket Premier League 2024: छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग (सीसीपीएल) का शुक्रवार को जोरदार आतिशबाजी के साथ आगाज हो गया। सीसीपीएल के उद्घाटन अवसर पर स्टार इंडियन प्लेबैक सिंगर बी प्राक ने अपनी धमाकेदार प्रस्तुति से दर्शकों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। बालीवुड गानों से बी प्राक ने स्टेडियम में समां बांध दिया। नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित एक घंटे के उद्घाटन कार्यक्रम में सिंगर बी प्राक ने उद्घाटन समारोह को संगीतमयी बना दी।
बी प्राक के लाइव परफार्मेंस ने तेरी मिट्टी में मिल जाना, मैं किसी ओर का हूं फिलहाल तेरा हो जाऊं… जैसे गानों से क्रिकेट प्रेमियों का जमकर मनोरंजन किया। उद्घाटन अवसर पर पूरे प्रदेशभर के नन्हे से लेकर युवा क्रिकेट खिलाड़ी पहुंचे थे। टूर्नामेंट का उद्घाटन खेल मंत्री टंकराम वर्मा और वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ (सीएससीएस) के समस्त पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
सीसीपीएल के उद्घाटन अवसर पर बाॅलीवुड एक्टर राणा जंग बहादुर भी गवाह रहे। उन्होंने सीसीपीएल की तुलना आईपीएल से करते हुए कहा कि इस टूर्नामेंंट से छत्तीसगढ़ के खिलाडिय़ों को एक्सपोजर मिलेगा। वहीं, उनके आईपीएल और भारतीय टीम में जाने के लिए रास्ते खुलेंगे।
बी प्राक के साथ रायपुर के एक डांस ग्रुप के लगभग 200 डांसर के ग्रुप ने भी परफार्म किया। बारिश के कारण कुछ देर तक उद्घाटन समारोह में व्यवधान पहुंचा। इसीलिए रायपुर के डांस ग्रुप का एक प्रोग्राम कैंसिल करना पड़ा। डांस ग्रुप के युवाओं ने सीसीपीएल के लोगो का भी मैदान में अनावरण किया।
सीसीपीएल के उद्घाटन अवसर प्रदेशभर के उदीयमान नन्हे क्रिकेटर भी पहुंचे थे। सभी जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों ने जिलों के उभरते क्रिकेटरों को स्टेडियम में मैच दिखाने पहुंचे थे। निशुल्क एंट्री होने के कारण कई राजधानी के क्रिकेटप्रेमी भी स्टेडियम में उद्घाटन अवसर का लुफ्त उठाया।
कार्यक्रम की शुरुआत बी प्राक ने गुनगुनाते हुए की। उसके बाद गानों की झड़ी लगा दी। एनिमल फिल्म का गाना सारी दुनिया जला देंगे और ऐ खुदा तू बोल दे तेरे बादलों से… मेरी जिंदगी से जाने का क्या लोगे तुम…एक बात बताओ तो…यादों में रहते हो क्या तुम अब भी मोहब्बत करते हो आदि कई गाने गाकर फैंस का मनोरंजन किया।