
Chhattisgarh Cricket Premier League: छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर टी-20 लीग (सीसीपीएल) का गुरुवार को आगाज होने जा रहा है। 16 जून तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के सभी मैच नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। उद्घाटन मैच में रायपुर रायनोज और बिलासपुर बुल्स के बीच भिड़ंत होगा। दोनों टीमें बराबरी की मानी जा रही हैं।
इसलिए दर्शकों को रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा। रायपुर रायनोज की टीम छत्तीसगढ़ रणजी टीम के कप्तान अमनदीप खरे की कप्तानी में उतरेगी। वहीं, बिलासपुर की टीम आईपीएल 2024 में पंजाब की ओर से धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले शशांक सिंह के नेतृत्व में उतरने जा रही हैं। उद्घाटन अवसर पर इंडियन प्लेबैक सिंगर बी प्राक अपने डांस ग्रुप के साथ प्रस्तुति देंगे। इस मौके पर सीसीपीएल के बांड एम्बेस्डर सुरेश रैना भी माैजूद रहेंगे।
रायपुर रायनोज: अमनदीप खरे (कप्तान), आशीष चौहान, अनुज तिवारी अमित कुमार यादव, मो. साहबाज हुसैन, दक्ष कुमार पारख (विकेटकीपर), हर्ष शर्मा, सहबन खान, वैभव साहू, गर्व कुमार सिंह (बल्लेबाज), मयंक यादव, अभिषेक खरे (ऑलराउंडर)।
गेंदबाज: अरिन द्विवेदी, ओम वैष्णव, श्रेयम सुदंरम, सुमित रुईकर, प्रशांत साई पैकरा, मो. सोहैल, परिवेश धार, विजय शर्मा, कृष्णा टांक।
बिलासपुर बुल्स: शशांक सिंह (कप्तान), आयुष पांडेय, शोबित शर्मा, अभिजीत टाह, वैभव पांडेय, हर्ष साहू (विकेटकीपर), यश कुमार वर्धा, प्रतीक यादव, अनुराग मिश्रा, गौरव कुमार सिंह (बल्लेबाज), मो. इरफान, शुभम मौर्या (आलराउंड)।
गेंदबाज: दीपक सिंह बघेल, जितेश चौहान, जितेश कुमार वर्मा, वरुण कुमार भुई, विश्वरंजन त्रिपाठी, मो. शाहनवाज हुसैन, रुद्र प्रताप, भारत गोंडवानी, अतुल शर्मा।
Updated on:
07 Jun 2024 08:14 am
Published on:
07 Jun 2024 07:25 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
