रायपुर

CM Sai Chaupal: मुख्यमंत्री साय गांव में लगाएंगे चौपाल, लोगों से पूछेंगे सरकारी योजनाओं का मिल रहा लाभ कि नहीं..

CM Sai Chaupal: चौपाल में मुख्यमंत्री सहित मंत्री, विधायक और प्रशासनिक अफसर मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री, विधायक और अफसर तक लोगों की समस्याएं पूछेंगे और

2 min read
Mar 18, 2025

CM Sai Chaupal: प्रदेश की साय सरकार के 14 माह पूरे होने जा रहे है। इस दौरान प्रदेश के शहरों और गांवों के लोगों तक सरकार की योजनाएं कितनी पहुंची है, लोगों को इसका लाभ मिल रहा है कि नहीं. इसकी अब जमीनी स्तर पर पड़ताल की जाएगी। साय सरकार अप्रेल में गांवों में चौपाल लगाएगी। चौपाल में मुख्यमंत्री सहित मंत्री, विधायक और प्रशासनिक अफसर मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री, विधायक और अफसर तक लोगों की समस्याएं पूछेंगे और मौके पर निराकरण कराने के निर्देश संबंधित विभागों के अफसरों को दिए जाएंगे। सूत्रों के अनुसार चौपाल लगाने के लिए शासन स्तर पर तैयारियां की जा रही है।

CM Sai Chaupal: कांग्रेस ने भी गांवों में लगाया शिविर

प्रदेश में जब कांग्रेस की सरकार थी, तब उस वक्त भी अप्रेल से मई तक गांवों में लोगों की समस्याओं के निराकरण और ग्रामीण - शहरी जनता से सीधा संवाद करने के लिए तुंहर सरकार तुंहर द्वारा कार्यक्रम चलाया गया था। इस दौरान तत्कालीन सीएम भूपेश खुद लोगों से मुखातिब होकर उनसे सीधे बात करते थे और उनकी समस्याएं पूछने के साथ ही सुझाव भी मांगते थे।

सीएम सचिवालय की निगरानी रहेगी

सूत्र बताते हैं कि चौपाल की पूरी तैयारियां और कार्यक्रम की रूपरेखा सीएम सचिवालय के बड़े अफसरों की निगरानी में बनाई जा रही है। इसके बाद ही सीएम की अनुमति के बाद ही कब से कहां से चौपाल की शुरुआत करनी है इसकी तिथि तय की जाएगी।

…तो लगेगी अफसरों की क्लास

चौपाल में सबसे ज्यादा फोकस केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं पर होगा। इनका लाभ जमीनी स्तर पर लोगों को कितना मिला है इसकी पड़ताल की जाएगी। योजनाओं के लाभ नहीं मिलने की शिकायत पर क्षेत्र के अफसरों की क्लास भी लग सकती है। ज्यादा गंभीर शिकायत आने पर अफसरों और कर्मचारियों पर प्रशासनिक कार्रवाई भी हो सकती है।

Published on:
18 Mar 2025 12:06 pm
Also Read
View All

अगली खबर