Dharmendra Death: बॉलीवुड के जाने-माने स्टार धर्मेंद्र का आज 89 साल की उम्र में निधन हो गया है। जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 1 बजे अपने घर पर अंतिम सांस ली।
Dharmendra Death: बॉलीवुड के जाने-माने स्टार धर्मेंद्र का आज 89 साल की उम्र में निधन हो गया है। जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 1 बजे अपने घर पर अंतिम सांस ली। निधन की खबर से देश में शोक की लहर दौड़ गई। डेंटिस्ट और अभिनेत्री नेहा शुक्ला ने दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र के साथ बिताए पलों को याद किया। उन्होंने पत्रिका को बताया कि मुंबई में फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की शूटिंग के दौरान मुझे धर्मेंद्र सर के साथ एक दिन काम करने का मौका मिला था।
मेरा छोटा सा रोल था हेड नर्स का। एक सीन में धर्मेंद्र सर की तबीयत बिगड़ जाती है और हम उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करते हैं। उनका बीपी और वाइटल्स चेक करते हैं। रणवीर सिंह का भी उस सीन में हिस्सा था। हालांकि बाद में मूवी की लंबाई के कारण वह सीन एडिट कर दिया गया, लेकिन मेरे लिए वह बेहद यादगार रहा।
वे आगे बताती हैं, धर्मेंद्र सर बेहद हंसमुख स्वभाव के थे। डेथ सीन की शूटिंग के दौरान भी मजाक करते रहे। उन्होंने हंसते हुए कहा था बीपी चेक करने के बजाय सलाइन में दारू चढ़ा दे बिटिया मैं ठीक हो जाऊंगा। पूरे सेट पर हंसी का माहौल बना दिया था।
नेहा ने बताया कि शूट खत्म होने के बाद उन्होंने धर्मेंद्र सर से तस्वीर लेने की इच्छा जताई थी पर सेट के नियमों के कारण संभव नहीं हो पाया। ( CG News ) फिर भी वह पल हमेशा दिल में रहेगा। धर्मेंद्र सर जितने बड़े कलाकार थे, उतने ही सरल इंसान भी। उनके साथ बिताया वो दिन मेरी जिंदगी का यादगार अध्याय है।