शादी-विवाह के सीजन (the wedding season) में रेलवे प्रशासन (The railway administration ) मेगा ब्लॉक ( mega block ) करने जा रहा है। इससे मुख्य हावड़ा-मुंबई रेल लाइन ( main Howrah-Mumbai railway line.) की सबसे अधिक ट्रेनें प्रभावित होंगी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में रायगढ़-झारसुगुड़ा सेक्शन में कोतरलिया रेलवे स्टेशन को चौथी लाइन से कनेक्ट करने और रायगढ़-झारसुगुड़ा सेक्शन में चौथी लाइन का विद्युतीकृत कार्य चलेगा।
रेलवे का यह ब्लॉक ऐसे समय में हो रहा है, जब गांव-गांव में उपनयन, मुंडन और शादी-विवाह सबसे ज्यादा होते हैं। लोग ट्रेनों में अपना रिजर्वेशन करा लेते हैं, इसलिए पहले से ट्रेनें पैक हो जाती हैं। अब दो दर्जन से अधिक एक्सप्रेस ट्रेनों के यात्रियों के सामने कंफर्म रिजर्वेशन टिकट कैंसिल कराने की नौबत आ गई है। उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि काम पूरा होने के बाद यात्रियों को राहत मिल सकती है।
रेल अफसरों का कहना है कि रेल विकास में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की 206 किमी. की रेल परियोजना अहम है। बिलासपुर-झारसुगुडा तीसरी और चौथी लाइन का काम पूरा होने पर ट्रेनें सरपट दौड़ेंगी और रेल यात्रियों को सुविधा होगी। इस रेल परियोजना पर 2100 करोड़ खर्च हो रहा है।
11 से 24 अप्रैल तक हाव?ा से चलने वाली 12810 हाव?ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस परिवर्तित झारसुगु?ा-टिटलाग? होकर रायपुर आएगी। इसी रास्ते से मुंबई से चलकर हावड़ा जाएगी।