रायपुर

Gangwar in Raipur: निगम के सामने युवकों में गैंगवार, इस बात पर एक-दूसरे को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, लोगों में मचा हड़कंप

Crime News: रायपुर नगर निगम के सामने कुछ युवकों के बीच जमकर लात-घूंसे चले हैं। एक-दूसरों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा है।

2 min read
Aug 14, 2024

Raipur Crime News: रायपुर शहर के पंडरी स्थित एक निजी विश्वविद्यालय में मंगलवार को छात्रों के बीच विवाद इस कदर बढ़ गया कि बात लात-घूंसों और डंडों तक पहुंच गई। सुबह हुई छिटपुट झड़प के बाद शाम को समझौते के लिए निगम मुख्यालय परिसर पहुंचे छात्रों के बीच फिर से जमकर मारपीट हुई। इस घटना ने शहर में युवाओं के बीच कॉलेजों में बढ़ती गुटबाजी की समस्या को उजागर कर दिया।

Gangwar in Raipur: सुबह झड़प, शाम तक बढ़ा विवाद

मामला मंगलवार सुबह का है, जब विश्वविद्यालय के छात्रों के बीच किसी बात को लेकर झूमाझटकी हो गई। प्राचार्य के हस्तक्षेप के बाद मामला कुछ हद तक सुलझ गया था, लेकिन शाम को करीब दोपहर करीब साढ़े तीन बजे दोनों गुटों के छात्र समझौता करने के लिए निगम मुख्यालय परिसर पहुंचे थे। वहां पर आपसी बहस के बाद मामला फिर से बढ़ गया और एक-दूसरे को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कुछ युवकों ने डंडों का भी इस्तेमाल किया।

Gangwar In Raipur: पुलिस की कार्रवाई

घटना के दौरान कोतवाली के सीएसपी वहां से गुजर रहे थे। उन्होंने मारपीट होते देख तत्काल थाने से पेट्रोलिंग टीम को बुलाया। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों गुटों के बीच हो रही मारपीट को रोका। पुलिस दोनों पक्षों के करीब तीन से चार छात्रों को पूछताछ के लिए थाने ले गई।

Updated on:
14 Aug 2024 10:03 am
Published on:
14 Aug 2024 09:50 am
Also Read
View All

अगली खबर