रायपुर

10वी पास छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी! छात्रवृत्ति के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी आगे, जानें Date…

CG Scholarship 2025: छत्तीसगढ़ सरकार ने छत्तीसगढ़ शिक्षा माध्यमिक मंडल(CGBSE 2025) की 10वी परीक्षा में पास हुए बच्चों को छात्रवृत्ति (Scholarship) देगी।

less than 1 minute read
May 22, 2025
छात्रवृत्ति के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी आगे (फोटो- पत्रिका)

CG Scholarship 2025: छत्तीसगढ़ के 10वी पास छात्रों के लिए बड़ी खुसखबरी है। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार ने छत्तीसगढ़ शिक्षा माध्यमिक मंडल(CGBSE 2025) की 10वी परीक्षा में पास हुए बच्चों को छात्रवृत्ति (Scholarship) देगी।

दरअसल छत्तीसगढ़ सरकार के आदिवासी विकास विभाग द्वारा दी जाने वाली पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (Post Matric Scholarship) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि अब 30 नवंबर 2025 कर दी गई है। यह फैसला उन छात्रों को ध्यान में रखकर लिया गया है, जिनका एडमिशन लेट हुआ है।

CG Scholarship 2025: 10वीं पास छात्रों को मिलेगी स्कॉलरशिप

वही आपको बता दें कि इस योजना का लाभ छत्तीसगढ़ के अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के छात्र-छात्राओं को मिलेगा जो कक्षा 10वीं के बाद किसी भी सरकारी या अशासकीय कॉलेज, यूनिवर्सिटी, इंजीनियरिंग, मेडिकल, नर्सिंग, पॉलीटेक्निक और आईटीआई संस्थान में पढ़ाई कर रहे हैं।

वहीँ खास बात यह है की इस Scholarship में आवेदन करने के लिए तीन बार मौका भी मिलेगा। 31 मई, 31 अगस्त, 30 नवंबर को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (Post Matric Scholarship) के लिए आवेदन कर सकते है। इस व्यवस्था से उन छात्रों को मदद मिलेगी, जिनके पाठ्यक्रमों के परिणाम अलग-अलग तिथियों में घोषित होते हैं। साथ ही आप इस वेबसाइट 🔗 https://postmatric-scholarship.cg.nic.in/ में जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

Updated on:
22 May 2025 06:25 pm
Published on:
22 May 2025 06:24 pm
Also Read
View All

अगली खबर