रायपुर

IAS News: छत्तीसगढ़ को मिले 3 नए IAS अफसर, केंद्रीय कार्मिक विभाग ने जारी की सूची, देखें नाम

IAS News: केंद्रीय कार्मिक प्रशिक्षण मंत्रालय ने 2024 बैच के आईएएस को कैडर एलॉट किया है। सूची में 180 आईएएस को कैडर एलॉट हुआ है। जिसमें छत्तीसगढ़ को तीन आईएएस अफसर मिले हैं..

less than 1 minute read
Nov 30, 2024

IAS News: छत्तीसगढ़ को 3 नए IAS अफसर मिले हैं। केंद्रीय कार्मिक प्रशिक्षण मंत्रालय ने 2024 बैच के आईएएस को कैडर एलॉट किया है। सूची में 180 आईएएस को कैडर एलॉट हुआ है। जिसमें छत्तीसगढ़ को तीन आईएएस अफसर मिले हैं। वहीं अब सूची जारी होने के बाद छत्तीसगढ़ सरकार नए आईएएस अफसरों की पोस्टिंग करेंगी।

IAS News: छत्तीसगढ़ को तीन आईएएस मिले है। यूपीएससी में 75 रैंक लाने वाले अक्षय दोशी को छत्तीसगढ़ कैडर मिला है। अक्षय पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। वे जनरल केटेगरी से आते हैं। उनके अलावा 238 रैंक पर आने वाले विपिन दुबे को भी छत्तीसगढ़ कैडर एलॉट हुआ है। विपिन जनरल कैटेगिरी से आते है। वे उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। महाराष्ट्र के रहने वाले क्षितिज गुरभेले ने 441 वीं रैंक प्राप्त की थी। वे एससी कैटेगिरी से आते हैं। उन्हें भी छत्तीसगढ़ कैडर एलॉट हुआ है।

IAS News: 1139 पदों पर ली गई थी परीक्षा

उल्लेखनीय है कि, यूपीएससी 2023 का फाइनल रिजल्ट इसी साल 16 अप्रैल 2024 को जारी किया गया था। जिसमें 1139 पदों के लिए परीक्षा ली गई थी। पहली सूची में 1016 अभ्यर्थियों के चयन की सिफारिश की गई थी। इसके बाद 25 अक्टूबर 2024 को रिजर्व लिस्ट जारी की गई। जिसमें 120 अतिरिक्त चयनित अभ्यर्थियों की सिफारिश दी गई।

Updated on:
30 Nov 2024 02:58 pm
Published on:
30 Nov 2024 02:56 pm
Also Read
View All

अगली खबर