9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG IAS Transfer: छत्तीसगढ़ में 8 आईएएस अफसरों के प्रभार में फेरबदल, इन्हें मिली नई जिम्मेदारी

CG IAS Transfer: बलरामपुर-रामानुजगंज कलेक्टर रिमिजियुस को बदल दिया गया। उन्हें पशु चिकित्सा सेवाएं का संचालक बनाया गया है। इसके अलावा नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
CG News: बड़ी कार्रवाई, 27 मेडिकल ऑफिसर और स्पेशलिस्ट डॉक्टरों को नौकरी से निकाला, मची खलबली

CG IAS Transfer: राज्य सरकार ने आठ आईएएस अफसरों की जिम्मेदारी में बदलाव किया है। बलरामपुर-रामानुजगंज कलेक्टर रिमिजियुस को बदल दिया गया। उन्हें पशु चिकित्सा सेवाएं का संचालक बनाया गया है। इसके अलावा नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है। उनकी जगह एससीईआरटी के संचालक राजेंद्र कुमार कटारा को बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के कलेक्टर की जिम्मेदारी दी गई है।

यह भी पढ़ें: Liquor Scam Case: पूर्व आईएएस टुटेजा और ढेबर रायपुर जेल होंगे शिफ्ट, हाईकोर्ट ने दिया ऑर्डर

राज्य सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक डॉ. प्रियंका शुक्ला को स्वास्थ्य सेवाओं का आयुक्त-सह- संचालक बनाया गया है। इसके साथ ही स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के विशेष सचिव की जिम्मेदारी भी दी गई है। वर्तमान वे पशु चिकित्सा सेवाएं की संचालक और तकनीकी शिक्षा की विभाग में संचालक की जिम्मेदारी निभा रही थीं। डॉ. शुक्ला के पदभार ग्रहण करने के बाद चंदन कुमार यादव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे।

इसी तरह समग्र शिक्षा के संचालक संजीव कुमार झा को पाठ्यपुस्तक निगम में प्रबंधक संचालक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। लोक शिक्षण संचालक दिव्या उमेश मिश्रा को अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ एससीआरटी का संचालक और राज्य साक्षरता मिशन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

मंत्रालय में पदस्थ संयुक्त सचिव जगदीश सोनकर को राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान का मिशन संचालक बनाया गया है। स्वास्थ्य सेवाओं की आयुक्त-सह- संचालक ऋतुराज रघुवंशी को नई जिम्मेदारी देते हुए तकनीकी शिक्षा, रोजगार एवं प्रशिक्षण का संचालक बनाया गया है।


बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग