रायपुर

Indian Railways: ठिठुरन से बिगड़ी ट्रेनों की चाल, यात्री हो रहे परेशान, ब्लॉक से 8 घंटे लेट चल रही गाड़ियां

Indian Railways: कोटा रेलमंडल के अंतर्गत कोटा स्टेशन में गाड़ियों का भारी दबाव है, जिसे कम करने के लिए मार्ग परिवर्तित कर गुड़ला-सोगरिया कॉर्डलिंग के रास्ते से कई ट्रेनें नए साल के दूसरे दिन से रवाना की जाएंगी।

2 min read
Dec 18, 2024
Indian Railways

Indian Railways: ठंड बढ़ने के साथ ही स्टेशन से लेकर ट्रेनों में यात्री ठिठुर रहे हैं। सबसे अधिक परेशानी कई-कई ट्रेनें लेट चलने से हैं। चक्रधरपुर रेलवे में दो दिनों के ब्लॉक से 7 से 8 घंटे तक देरी से आने वाली ट्रेनों के यात्री सबसे ज्यादा परेशान हैं। इसी तरह संबलपुर रेलवे में ब्लॉक से रायपुर-विशाखापट्टनम पैसेंजर के यात्रियों को दिक्कतें हुई। क्योंकि इस ट्रेन को महासमुंद स्टेशन तक ही चलाया गया।

Indian Railways: स्टेशन परिसर में जलाया जा रहा अलाव

हालांकि ठिठुरन भरी ठंड को देखते हुए स्टेशन परिसर में अलाव जलाया जा रहा है, लेकिन प्लेटफॉर्म सैकड़ों यात्रियों और उनके परिजनों को ट्रेनें आने का इंतजार करना पड़ा। पिछले दो-तीन दिनों से ऐसी स्थिति बनी हुई है। मुख्य हावड़ा-मुंबई लाइन पर जब भी रेलवे ब्लॉक लेता है तो दोनों तरफ की ट्रेनों के यात्रियों की परेशानी बढ़ जाती है। ऐसे में प्लेटफॉर्म से लेकर वेटिंग हॉल ट्रेनें आने के इंतजार में भरा रहता है।

नए साल के दूसरे दिन से कोटा स्टेशन के लिए मार्ग बदला

कोटा रेलमंडल के अंतर्गत कोटा स्टेशन में गाड़ियों का भारी दबाव है, जिसे कम करने के लिए मार्ग परिवर्तित कर गुड़ला-सोगरिया कॉर्डलिंग के रास्ते से कई ट्रेनें नए साल के दूसरे दिन से रवाना की जाएंगी। क्योंकि रायपुर, बिलासपुर तरफ से जाने वाली ट्रेनें कोटा स्टेशन के बजाय अब सोगरिया स्टेशन से ही आना-जाना करेंगी। chhattisgarh news) दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से कटनी, गुना होकर पहुंचने वाली सभी गाड़ियों को सोगरिया-गुड़ला जंक्शन होकर रवाना किए जाने की सूचना जारी की गई है। 2 जनवरी से यह व्यवस्था लागू होगी।

साप्ताहिक एक्सप्रेस नहीं जाएंगी कोटा स्टेशन

Indian Railways: 7 जनवरी से ट्रेन नंबर 18208 अजमेर-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस, 6 जनवरी से ट्रेन नंबर 18214 अजमेर-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस, 4 जनवरी से 18574 भगत की कोठी-विशाखापट्टनम साप्ताहिक एक्सप्रेस, 4 जनवरी से 20971 उदयपुर-शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस, 2 जनवरी से 18573 विशाखापट्टनम-भगत की कोठी साप्ताहिक एक्सप्रेस, 6 जनवरी से 18207 दुर्ग-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस, 5 जनवरी से 18213 अजमेर-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस तथा 5 जनवरी से 20972 शालीमर-उदयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस कोटा स्टेशन नहीं जाएंगी।

Updated on:
18 Dec 2024 11:00 am
Published on:
18 Dec 2024 10:59 am
Also Read
View All

अगली खबर