Mallikarjun Kharge and Rahul will visit CG: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने भी स्टार प्रचारकों को बुलाने का सिलसिला तेज कर दिया है। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी को छत्तीसगढ़ बुलाने की तैयारी कर रही है।
CG Lok Sabha Phase 2 Election 2024: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने भी स्टार प्रचारकों को बुलाने का सिलसिला तेज कर दिया है। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी को छत्तीसगढ़ बुलाने की तैयारी कर रही है। प्रदेश मैं 28 अप्रैल को खरगे और 29 अप्रैल को राहुल गांधी की चुनावी सभा हो सकती है। कांग्रेस के मुताबिक खरगे सरगुजा व रायगढ़ और राहुल गांधी बिलासपुर में चुनावी सभा को संबोधित कर सकते हैं। दोनों वरिष्ठ नेताओं का अधिकृत कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर है। कल उन्होंने जांजगीर के सक्ती में जनसभा को संबोधित किया। वहीं आज सरगुजा लोकसभा सीट पर भाजपा पक्ष में माहौल बनाएंगे।