रायपुर

One Nation-One Election: वन नेशन-वन इलेक्शन के फायदे सभी वर्गों को बता रही है BJP, जानें…

One Nation-One Election: रायपुर में भाजपा वन नेशन वन इलेक्शन के फायदे बताने के लिए विभिन्न वर्गों के बीच जा रही है।

2 min read
Apr 29, 2025

One Nation-One Election: छत्तीसगढ़ के रायपुर में भाजपा वन नेशन वन इलेक्शन के फायदे बताने के लिए विभिन्न वर्गों के बीच जा रही है। स्व. कन्हैयालाल छुगानी की जयंती पर सिंधी पंचायत भवन में इस विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया, जहां समाज के प्रमुखजन ने वन नेशन, वन इलेक्शन पर सहमति सांसद रूप कुमारी चौधरी को प्रदान किया।

One Nation-One Election: सिंधी पंचायत भवन में गोष्ठी का आयोजन

कार्यक्रम के प्रदेश प्रभारी एवं सांसद रूप कुमारी चौधरी ने कहा, वन नेशन, वन इलेक्शन लागू होने से देश में संसाधनों की बचत होगी, साथ ही समय का भी बचत होगा। इसके साथ ही देश को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में भी यह एक बहुत महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। वन नेशन, वन इलेक्शन लागू होने से देश में 4 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की बचत होगी। देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व में विकसित राष्ट्र की दिशा में कदम बढ़ा चुकी है और 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने की कल्पना को साकार रूप देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लगातार कार्य कर रहे हैं।

आयोजित कार्यक्रम में भारतीय सिंधु सभा छत्तीसगढ़ द्वारा वन नेशन, वन इलेक्शन पर सहमति प्रस्ताव, अभियान की प्रदेश प्रभारी महासमुंद सांसद रूप कुमारी चौधरी के समक्ष पारित किया गया। इसकी लिखित प्रति समाज के अग्रणी वरिष्ठ समाजसेवी आसुदामल वाधवानी, भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी, पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी, भाजपा नेता सतीश छूगानी, चेंबर अध्यक्ष सतीश थोरानी, छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत अध्यक्ष महेश दरयानी, कौंसिल अध्यक्ष ललित जयसिंह, पार्षद अमर गिदवानी, सचिन मेघानी, समाजसेवी पवन प्रीतवानी द्वारा सांसद रूप कुमारी चौधरी, प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, विधायक पुरंदर मिश्रा व भाजपा रायपुर जिले के अध्यक्ष रमेश ठाकुर को सौंपी।

वन नेशन वन इलेक्शन राष्ट्रहित में

अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद रायपुर इकाई एवं सिंधी कौंसिल ऑफ इंडिया छग इकाई के तत्वाधान में सोमवार को वन नेशन वन इलेक्शन पर वृंदावन हॉल, सिविल लाइन रायपुर में संगोष्ठी हुई। जिसमें मुख्य वक्ता सेवानिवृत्त न्यायाधीश अग्रलाल जोशी ने वन नेशन और वन इलेक्शन के समर्थन में प्रस्ताव रखा और मुख्य अतिथि रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी सहित सभी सैकड़ों उपस्थित जनों ने प्रस्ताव के समर्थन में हस्ताक्षर कर और दोनों हाथ उठाकर वन नेशन और वन इलेक्शन का समर्थन किया।

Published on:
29 Apr 2025 11:47 am
Also Read
View All

अगली खबर