रायपुर

CG By Election: चुनाव में नोटों की सप्लाई! कार में मिली इनती बड़ी रकम, देखकर पुलिस की फटी रह गई आंखें

CG By Election: वोटिंग से पहले नोट बांटने की प्लानिंग को पुलिस ने फेल कर दिया। दरअसल भाटागांव में बने चेकिंग प्वाइंट में पुलिस ने एक कार से नोटों से भरा बैग बरामद किया है...

2 min read
Nov 11, 2024

CG By Election: रायपुर दक्षिण उपचुनाव की वोटिंग से पहले पुलिस ने लाखों का कैश बरामद किया है। विधानसभा क्षेत्र भाटागांव में बने चेकिंग प्लाइंट में पुलिस ने एक कार से नगदी जब्त किया है। पुरानी बस्ती थाना अंतर्गत पुलिस ने अवैध रुपयों से भर जब्त कर कार्रवाई की है।

CG By Election: कार में मिला नोटों से भरा बैग

बताया कि आज एसएसटी प्लाइंट भाटागांव में वाहन चेकिंग के दौरान कार क्रमांक सीजी 08 ए आर 8800 को रोककर जांच की। इस दौरान काले रंगे के बैग में मिला। खोलकर देखा तो रुपयों का बंडल था। इसे लेकर कार सवार युवक से पूछताछ की। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई की।

CG By Eleciton: कार से पुलिस को नगदी 27 लाख 10 हजार रुपए मिले। दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर इसकी सूचना इनकम टैक्स विभाग को दिया गया। बता दें उपचुनाव के मद्देनजर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में आचार संहिता लागू है। वहीं आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है।

आज शाम थम जाएगा चुनाव प्रचार

उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को वोटिंग होगी। वहीं आज शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा। आखिरी दिन बीजेपी और कांग्रेस जीत के लिए पूरी जोर लगा दी है। बीजेपी जन आशीर्वाद यात्रा के जरिए वोट की अपील कर करेगी। तो कांग्रेस वार्डों में जनसंपर्क कर जनता से समर्थन मांग रही है।

Updated on:
11 Nov 2024 03:19 pm
Published on:
11 Nov 2024 03:09 pm
Also Read
View All

अगली खबर