8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सांसद बृजमोहन अग्रवाल का कांग्रेस पर बड़ा आरोप, बोले – विपक्ष दक्षिण विधानसभा को पर्यटन स्थल समझता है

Political News: रायपुर दक्षिण के उपचुनाव से 2 दिन पहले सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए रायपुर दक्षिण सीट एक पर्यटन स्थल है।

less than 1 minute read
Google source verification
Raipur By Polls

CG Political News: सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस के चुनाव प्रचार पर तंज कसा है। अग्रवाल ने कहा, रायपुर दक्षिण विधानसभा कांग्रेस पार्टी के लिए एक पर्यंटन स्थल बन गया है। हर 5 साल में कांग्रेस पार्टी रायपुर दक्षिण विधानसभा एक बार घूमने के लिए आती है। कांग्रेस ने मेरे खिलाफ आठ बार नए प्रत्याशी उतारे। कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी चुनाव लड़ने के लिए ही दक्षिण विधानसभा में आते हैं। उसके बाद उनका कोई पता ठिकाना नहीं होता है।

एकात्म परिसर में रविवार को पत्रकारवार्ता में सांसद अग्रवाल ने कहा, कांग्रेस नेता चाहे प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट हो या फिर भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव, दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत सभी हर पांचवें साल रायपुर दक्षिण में पर्यटन करने आते हैं। फिर उसे भूल जाते हैं ऐसे लोगों को दक्षिण की विधानसभा की जनता क्यों स्वीकार करेगी और क्यों वोट देगी। उन्होंने कहा कि तीन बार मुझे विपक्ष में रहते हुए भी रायपुर दक्षिण की जनता ने जिताया है और इस बार भी जानता बीजेपी को ही जिताएगी।

यह भी पढ़े: By Election: बीजेपी की होगी ऐतिहासिक जीत, चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सांसद बृजमोहन ने कही ये बात, 13 को होगी वोटिंग

CG Political News: पर्यटन मंत्री खुद बने पर्यटक: चौबे

सांसद बृजमोहन अग्रवाल के बयान पर पूर्व मंत्री रविन्द्र चौबे ने भी तंज कसा है। पूर्व मंत्री चौबे ने कहा, बृजमोहन छत्तीसगढ़ के प्रभावशाली व्यक्ति थे। भाजपा ने उनका क्या हाल कर दिया है, इस बात की चर्चा अब भाजपा के नेता आपस में करते हैं। जहां तक वे छत्तीसगढ़ के पर्यटन मंत्री भी रहे हैं। अब भाजपा ने उन्हें खुद पर्यटक बना दिया है। उन्होंने कहा, इस बार कांग्रेस पूरी ताकत से चुनाव लड़ रही है।