7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर दक्षिण उपचुनाव में चढ़ा चुनावी पारा, भाजपा-कांग्रेस ने लगाया जोर, प्रचार- प्रसार में उतरे नेता

CG By Election: रायपुर दक्षिण उपचुनाव में वोटिंग के लिए तीन दिन बाकी रह गए हैं ।ऐसे में अब भाजपा-कांग्रेस के पदाधिकारी क्षेत्र की जनता से अब रुझान लेना शुरू कर दिए हैं।

2 min read
Google source verification
CG By Election

CG By Eleciton: राजधानी रायपुर के दक्षिण विधानसभा सीट पर हो रहे उप चुनाव के लिए अब सिर्फ दो दिन ही बाकी है। दोनों ही प्रमुख पार्टी के वरिष्ठ अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने के लिए पूरा जोर लगाना शुरू कर दिया है। भाजपा के नेता जहां बूथ स्तर पर सियासी जमीन टटोलने के साथ क्षेत्र में हर दिन रोड शो कर रही है, तो कांग्रेस के दिग्गज नेता जगह-जगह चुनावी सभाएं कर वोटरों को भाजपा सरकार की कमियां बता रहे है।

साथ ही रायपुर दक्षिण के विकास की अनदेखी करने का आरोप लगा रही है। कुल मिलाकर दोनों ही पार्टी प्रत्याशियों को जिताने के लिए अलग-अलग रणनीति बनाकर प्रचार करने में जुटी हुई है।

अपना-अपना गढ़ बचाने पार्षद भी जुटे

इस उप चुनाव के बहाने वार्डों के भाजपा-कांग्रेस पार्षद भी अपना-अपना गढ़ बचाने के लिए पूरी ताकत झोंक दिए है। ताकि आगामी निकाय चुनाव में उन्हें ज्यादा मेहनत न करना पड़े। जिस वार्ड में भाजपा के पार्षद हैं, वहां कांग्रेस के पार्षद टिकट के दावेदार पार्षद की पोल खोलकर कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में महौल बना रहे हैं। वहीं जहां कांग्रेस के पार्षद हैं, वहां भाजपा के पार्षद टिकट के दावेदारों द्वारा कांग्रेस पार्षद की पोल खोल रहे हैं और भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोटरों के बीच महौल बनाने में जुटे हुए हैं।

यह भी पढ़े: CG By Election: उपचुनाव से पहले पोस्टर वार, BJP बोली – तुझे जीतने तो देंगे नहीं हम… तो कांग्रेस ने किया पलटवार

कांग्रेस चुनावी सभाओं में साध रही निशाना

वहीं, उपचुनाव में दक्षिण का किला भेदने के लिए प्रदेश कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता अपने प्रत्याशी आकाश शर्मा के समर्थन में प्रचार में उतर गए हैं। शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव और नेता प्रतिपक्ष चरणदास मंहत ने भी ताबड़-तोड़ चुनावी सभाएं कर भाजपा सरकार और क्षेत्र के कद्दावर नेता एवं सांसद बृजमोहन अग्रवाल पर जमकर सियासी हमला बोले।

रुझान लेने में जुटे पदाधिकारी

इस उपचुनाव में वोटिंग के लिए तीन दिन बाकी रह गए हैं ।ऐसे में अब भाजपा-कांग्रेस के पदाधिकारी क्षेत्र की जनता से अब रुझान लेना शुरू कर दिए हैं। ताकि जीत-हार का आंकलन कर सकें।