रायपुर

CG News: रायपुर में गौरव मेहता के घर पहुंची ED की टीम, बिटकॉइन मामले में कार्रवाई

Raipur News: रायपुर शहर ईडी ने बिटकॉइन के बदले 6600 करोड़ रुपए कैश लेने के मामले में गौरव मेहता के आम्रपाली सोसायटी स्थित आवास पर बुधवार को छापामारा।

2 min read
Nov 21, 2024

CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर ईडी ने बिटकॉइन के बदले 6600 करोड़ रुपए कैश लेने के मामले में गौरव मेहता के आम्रपाली सोसायटी स्थित आवास पर बुधवार को छापामारा। यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत की गई।

Raipur News: मुंबई स्थित सारथी एसोसिएट्स ऑडिट फर्म के कर्मचारी गौरव से महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए एनसीपी नेता शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले तथा महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने बिटकॉइन के बदले नोट देने संपर्क किया था। इसके इनपुट मिलने के बाद ईडी ने छापेमारी की।

फिलहार ईडी की टीम पूरे मामले की जांच करने के साथ ही बिटकॉइन प्रकरण में संदेह के दायरे में आने वाले सभी लोगों से पूछताछ कर रही है। साथ ही तलाशी लेकर दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है। वहीं गौरव के बैंक खाते में हुए ट्रांजेक्शन, लैपटॉप, कम्प्यूटर और मोबाइल को जांच के दायरे में लिया गया है। बता दें कि इस मामले की पुणे पुलिस अलग से जांच कर रही है।

CG News: वॉयस नोट वायरल

Raipur News: भाजपा ने मंगलवार को एनसीपी नेता और बारामती की सांसद सुप्रिया सुले और महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले के कथित वॉयस नोट वायरल हुआ है। जिसमें आरोप लगाया गया कि चुनावों को प्रभावित करने के लिए बिटकॉइन को भुनाने की कोशिश की जा रही है। ईडी के सूत्रों का कहना है कि मिले इनपुट के आधार पर प्रकरण की जांच की जा रही है।

बिटकॉइन के लेकर कथित ऑडियो टेप जारी

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के एक दिन पूर्व मंगलवार को बीजेपी ने गौरव मेहता तथा पुणे में पुलिस कमिश्नर रहे अमिताभ गुप्ता का एक ऑडियो टेप जारी किया। जारी ऑडियो टेप में गौरव अंग्रेजी में कह रहा है कि हमने पाटिल और घोडे (पाटिल के सहयोगी) के नाम से 4 क्रिप्टो वॉलेट बनाए थे। इन वॉलेट से लेन-देन हुए थे। अगर कोई जांच होती है, तो इसमें वही दो लोग (पाटिल और घोडे) फंसेंगे। मेरा यकीन करें, कोई भी हम तक नहीं पहुंच सकता।

सुप्रिया सुले का ऑडियो टेप वायरल

बीजेपी ने सुप्रिया सुले की गौरव मेहता को भेजे तीन ऑडियो क्लिप जारी किया है। ऑडियो में सुप्रिया, गौरव से अंग्रेजी में बात करते हुए कहती है कि गौरव आप हमें जवाब क्यों नहीं दे रहे हैं? हमें कैश पहले चाहिए? दूसरे क्लिप में सुप्रिया गौरव से कहती है, आपका कोई भी आदमी जवाब नहीं दे रहा है। हमसे गेम मत खेलो, पैसों का क्या हुआ, गुप्ता ने कहा था, सारे पैसे आपके पास हैं।

अर्जेंट कॉल करें, चुनाव चल रहे हैं और हमें पैसों की जरूरत है। तीसरे ऑडियो क्लिप में सुप्रिया कह रही है कि बॉस आप क्यों सारे बिटकॉइन कैश में कन्वर्ट नहीं करवा रहे हैं। उनकी कीमत भी फेवरेबल है। हमें फंड की जरूरत है। आप इन्क्वॉयरी की चिंता मत करो। जब हम सत्ता में आएंगे तो संभाल लेंगे। आप इसे करो बस। इसी तरह से नाना पटोले तथा अमिताभ गुप्ता के बीच बातचीत का ऑडियो टेप बीजेपी ने जारी किया है। हालांकि सुप्रिया द्वारा पूरे आरोपों से इंकार करते हुए झूठे मामले में फंसाने की बात कही है।

चुनाव में बिटकॉइन का उपयोग करने का आरोप

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के ठीक पहले पूर्व आईपीएस अफसर ने लोकसभा चुनाव के समय भी बिटकॉइन के बदले कैश लेने के आरोप लगाए हैं। पूर्व आईपीएस ने सुप्रिया सुले तथा नाना पटोले के संरक्षण प्राप्त अधिकारी पुणे के पूर्व पुलिस कमिश्नर, साइबर क्राइम के अफसर भाग्यश्री नवटके पर बिटकॉइन घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया है।

Updated on:
21 Nov 2024 08:55 am
Published on:
21 Nov 2024 08:48 am
Also Read
View All

अगली खबर