
Car who locked
प्रतापपुर। Thief died in car: सूरजपुर जिले के प्रतापपुर-चंदौरा मार्ग पर एक गैरेज के बाहर खड़ी कार का ऑडियो टेप चुराने की कोशिश में युवक को जान गंवानी पड़ी। दरअसल वह पाना-पेचकस के साथ किसी तरह कार का गेट खोलकर अंदर तो घुस गया लेकिन टेप चुराने के दौरान ऑटोमेटिक कार अंदर से लॉक हो गया। इसके बाद वह बाहर नहीं आ पाया और दम घुटने से उसकी मौत (Thief died in car) हो गई। कार से दुर्गंध आने के बाद पूरे मामले का खुलासा हो सका।
प्रतापपुर थाना अंतर्गत चंद्रेली निवासी किरण पंडो 22 वर्ष सेमई गांव में बुआ के घर पर रहता था। 4 अक्टूबर की शाम को वह अपनी बुआ के घर से निकला था, तभी से उसका कुछ पता (Thief died in car) नहीं चल रहा था। इसी बीच सोमवार को प्रतापपुर-चंदौरा मार्ग पर स्थित छोटू गैरेज के किनारे खड़ी खराब कार से तेज बदबू आनी शुरू हुई।
इसके बाद गैरेज के मालिक छोटू मिस्त्री ने कार के पास जाकर देखा तो उसमें एक स्टेयरिंग के पास वाली सीट पर एक युवक बैठा दिखाई दिया। इसमें से तेज बदबू आ रही थी। युवक की मौत (Thief died in car) हो चुकी थी। यह सब देखकर उसने तत्काल प्रतापपुर पुलिस को सूचना दी। फिर कार के गेट को तोड़ कर मृतक का शव निकाला गया। शव की पहचान किरण पंडो के रूप में हुई।
पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो किरण पंडो शुक्रवार की रात कार के गेट को खोलकर अंदर घुसते दिखा। वह कार में लगे ऑडियो टेप को खोलने (Thief died in car) का प्रयास कर रहा था। इस दौरान उसके हाथों में एक पेचकस व 2 अन्य वाहनों के आडियो टेप भी थे।
इसी बीच ऑटोमेटिक कार अचानक लॉक हो गई और वह बाहर नहीं निकल पाया, इससे दम घुटने से उसकी मौत (Thief died in car) हो गई। वह इससे पहले अन्य दो वाहनों के ऑडियो टेप चोरी कर चुका था।
Updated on:
09 Oct 2024 09:26 pm
Published on:
09 Oct 2024 08:55 pm
बड़ी खबरें
View Allसुरजपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
