भगवान के प्रकोप से एक शातिर चोर बचकर नहीं निकल पाया। मामला नगर के तिवारी बिल्डिंग रोड निवासी जगन्नाथ मंदिर से दानपेटी चोरी का है। अंबिकापुर के जोड़ा पीपल निवासी संतोष यादव पिता सत्तार यादव 34 वर्ष नगर में हुई कई चोरियों में संलिप्त रहा है। गुरुवार की सुबह 4 बजे वह जगन्नाथ मंदिर की खिड़की तोड़ भीतर घुसा।