7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ramanujganj robbery case: राजेश ज्वेलर्स में डकैती के मामले में फरार 2 और आरोपी बिहार से गिरफ्तार

Ramanujganj robbery case: बुक्की गैंग के सरगना, उसकी गर्लफे्रंड, छोटे भाई व जीजा समेत 6 आरोपियों को पुलिस पहले ही कर चुकी है गिरफ्तार, सभी हैं जेल की सलाखों के पीछे

3 min read
Google source verification
Ramanujganj robbery case

2 dacoits arrested

रामानुजगंज। Ramanujganj robbery case: रामानुजगंज के राजेश ज्वेलर्स में 11 सितम्बर को हुई 2 करोड़ 92 लाख की डकैती के मामले में पुलिस ने फरार 2 आरोपियों को गिरफ्तार (Ramanujganj robbery case) कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1 किलो 354 ग्राम सोना और 1 किलो 58 ग्राम चांदी बरामद किया है। इसके साथ ही पुलिस ने दोनों डकैतों के कब्जे से एक देशी कट्टा समेत 5 जिंदा कारतूस और 10 हजार रुपये नगद जब्त किया है।

एसपी वैभव बैंकर ने बुधवार को जिला मुख्यालय में पत्रवार्ता में बताया कि रामानुजगंज निवासी भाजपा पार्षद राजेश सोनी के राजेश ज्वेलर्स दुकान में 11 सितंबर की दोपहर करीब डेढ़ बजे पिस्टल व कट्टा लेकर 3 युवक घुसे थे। दुकान में घुसते ही एक युवक ने काउंटर पर बैठे संचालक राजेश सोनी को पिस्टल की नोंक (Ramanujganj robbery case) पर कब्जे में ले लिया और मारपीट शुरु कर दी।

इस दौरान उसने उनके सिर पर पिस्टल के बट्ट से प्रहार कर घायल कर दिया था। इस दौरान उनका एक कर्मचारी व ग्राहक पति-पत्नी भी मौजूद थे। उन्हें किनारे कर 15 मिनट के भीतर 5 करोड़ के सोने-चांदी की ज्वेलरी व 7 लाख रुपए कैश लेकर झारखंड की ओर फरार (Ramanujganj robbery case) हो गए थे। इस दौरान बाइक पर 2 अन्य साथी भी दुकान के बाहर खड़े थे, वे भी भाग निकले थे।

दुकान संचालक ने 2 करोड़ 85 लाख रुपए का जेवर व 7 लाख कैश लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात डकैतों के खिलाफ धारा 309 (6) बीएमएस, 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था।

यह भी पढ़ें: Superstition: Video: अंधविश्वास का चक्कर ऐसा कि आकाशीय बिजली से झुलसे युवक को घरवालों ने गोबर में गाड़ा

6 आरोपी पहले ही हो चुके हैं गिरफ्तार

डकैती कांड (Ramanujganj robbery case) में पुलिस ने 20 दिन बाद झारखंड के बुक्की गैंग के मास्टर माइंड सोनू सोनी व उसकी गर्लफ्रेंड समेत 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया था।

पकड़े गए आरोपियों में झारखंड के पलामू जिला अंतर्गत ग्राम चैनपुर निवासी मोनू सोनी उर्फ राज सोनी उर्फ बुकिंग 24 वर्ष, उसका भाई सोनू सोनी उर्फ आनंद 30 वर्ष, सोनू का मामा ग्राम चैनपुर निवासी अरविंद सोनी, बिहार के अंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम महावीरगंज निवासी राहुल कुमार मेहता 22 वर्ष, अंबा थाना क्षेत्र के ग्राम जमुआ निवासी विक्की सिंह 24 वर्ष तथा सोनू की गर्लफे्रंड अंजनी एक्का चंडीगढ़, मोहाली शामिल थे।

पुलिस ने इनके कब्जे (Ramanujganj robbery case) से लूट का सोना व कैश बरामद किया था। वहीं आरोपी राधेश्याम पासवान व रोहित सिंह फरार थे। इनकी तलाश जारी थी।

यह भी पढ़ें: Big incident: सुरंगनुमा छुई खदान धंसकने से दबकर 2 ग्रामीणों की मौत, दीवाली में घर लिपाई के लिए लेने गए थे मिट्टी

Ramanujganj robbery case: औरंगाबाद में दबिश देकर पकड़ा

प्रकरण में फरार दो आरोपियों (Ramanujganj robbery case) के पता-तलाश हेतु गठित पुलिस टीमें उनके संभावित स्थानों पर लगातार छापेमारी कर रही थी। इसी दौरान आरोपियों के औरंगाबाद में होने की जानकारी प्राप्त होने पर पुलिस टीम ने वहां दबिश देकर राधेश्याम पासवान उर्फ श्याम उम्र 25 वर्ष, बडक़ागांव थाना अम्बा औरंगाबाद बिहार एवं रोहित सिंह उर्फ कलुवा उम्र 22 वर्ष ग्राम जमुआ थाना अम्बा,जिला औरंगाबाद बिहार को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों के पास से ये सामान बरामद

  1. सोना 1.354 किलोग्राम,
  2. चांदी 1.058 किलोग्राम
  3. 1 नग देसी कट्टा
  4. 5 नग जिन्दा कारतूस